जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

प्रोफेसर डॉ रणधीर सिंह क्रीड़ा परिषद के सदस्य नियुक्त, सढ़ान गांव के हैं निवासी

प्रोफेसर डॉ रणधीर सिंह शारीरिक शिक्षा विभाग में डॉ राम मनोहर लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय भैरव तालाब (राजातालाब ), वाराणसी में कार्यरत हैं।
 

महात्मा गाँधी कशी विद्यापीठ के कुलपति ने किया है नियुक्त

खेल में भी माहिर रहे हैं रणधीर सिंह,

कई पुस्तकों का किया है लेखन

चंदौली जिले में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी ने सत्र 2024 -25 हेतु क्रीडा परिषद का गठन किया है, जिसमें सढान गांव निवासी प्रोफेसर डॉ.रणधीर सिंह को सदस्य के रूप में एक वर्ष के लिए नियुक्त किया  है।

बताया जा रहा है कि प्रोफेसर डॉ रणधीर सिंह शारीरिक शिक्षा विभाग में डॉ राम मनोहर लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय भैरव तालाब (राजातालाब ), वाराणसी में कार्यरत हैं। वे  ग्राम  सढान ( पूरा) जनपद चंदौली के मूल निवासी हैं।  प्रोफेसर डॉ रणधीर सिंह विभिन्न विश्वविद्यालय के एकेडमिक काउंसिल के सदस्य के रूप मे नामित हैं।

 प्रोफेसर डॉ रणधीर सिंह की माध्यमिक शिक्षा बाबा कीनाराम इंटर कालेज रामगढ़, स्नातक कशी हिन्दू विश्वविद्द्यालय वाराणसी तथा स्नात्तकोत्तर लखनऊ विश्वविद्यालय से शारीरिक शिक्षा से प्राप्त किये हैं और गोल्ड मेडलिस्ट रहने के साथ-साथ तथा फुटबाल के अच्छे खिलाड़ी रहा चुके हैं।

 प्रोफेसर डॉ रणधीर सिंह  बीएचयू व लखनऊ विश्वविद्यालय फुटबाल टीम के सदस्य भी रह चुके हैं। देश के प्रतिष्ठित विभिन्न चयन बोर्डों एवं उच्च शिक्षा आयोग हेतु विषय विशेषज्ञ के रूप में अपनी सेवाएं समय-समय पर प्रदान करते रहते हैं। इनके द्वारा शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में तीन महत्वपूर्ण पुस्तकों का  लेखन भी किया गया है। इनको क्रीड़ा परिषद का सदस्य नियुक्त करने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*