जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

परियोजना टीम ने किया प्राथमिक विद्यालयों का दौरा, निपुण लक्ष्य की प्रगति को भी जांचा

तदुपरान्त टीम प्राथमिक विद्यालय महुअर कला 1 पर पहुँची, जहाँ कक्षा एक से पांच तक के सभी कक्षाओं के बच्चों से गणित के प्रश्न के अतिरिक्त निपुण लक्ष्य एप से आकलन करके बच्चों की कक्षानुरूप दक्षता की के परिणाम से टीम द्वारा काफी संतुष्टि व्यक्त किया गया ।
 

लखनऊ से आयी है परियोजना की टीम

टीम ने प्राथमिक विद्यालयों का किया दौरा

 निपुण लक्ष्य एप द्वारा किया जा रहा है आकलन

टैबलैब के बारे में भी लिया फीड बैक 
 

 चंदौली जिले के चहनिया विकासखण्ड में परियोजना टीम लखनऊ के सदस्य मनिकांत व आयुषी द्वारा निपुण विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण करके निपुण लक्ष्य की प्रगति का मूल्यांकन किया गया। जिसके दौरान विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय पूरा विजयी, प्राथमिक विद्यालय महुअर कला 1 व कंपोजिट विद्यालय कैली का निरीक्षण किया गया।

 निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा विद्यालय में उपस्थित छात्रों का निपुण लक्ष्य एप द्वारा आकलन किया गया आकलन से प्राप्त आकड़ों व  साथ ही साथ, प्रिंट रिच मटेरियल, शिक्षक संदर्शिका, कार्य पुस्तिका, नामांकन के सापेक्ष उपस्थिति, शैक्षणिक गतिविधियों  का वृहद स्तर पर मूल्यांकन किया गया। टीम सर्व प्रथम प्राथमिक विद्यालय पूरा विजयी पहुंचे जहाँ कक्षा एक दो तीन में निपुण लक्ष्य के सापेक्ष भौतिक प्रगति का मूल्यांकन किया। सभी कक्षा के सभी छात्रों से प्रश्न पूछे और पूछे गए सभी प्रश्नों का बच्चों ने अपने जवाब से संतुष्ट किया। 

तदुपरान्त टीम प्राथमिक विद्यालय महुअर कला 1 पर पहुँची, जहाँ कक्षा एक से पांच तक के सभी कक्षाओं के बच्चों से गणित के प्रश्न के अतिरिक्त निपुण लक्ष्य एप से आकलन करके बच्चों की कक्षानुरूप दक्षता की के परिणाम से टीम द्वारा काफी संतुष्टि व्यक्त किया गया । इसके बाद कंपोजिट विद्यालय कैली में टैब लैब के उद्घाटन में प्रतिभाग किये । 

 तदुपरान्त बच्चों से टैबलैब के फीड बैक लिया जिसमें बच्चों द्वारा  काफी रुचि दिखाई और टेबलेट के पास बैठते ही उनके चेहरे खिलखिला उठे। परियोजना टीम के साथ समस्त एसआरजी व समस्त एआरपी चहनियां टीम ने सहयोग प्रदान किया ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*