जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कई दिनों से नहीं मिल रहा है पीने का पानी, परेशान जनता ने किया प्रदर्शन

कई बार पानी न आने की शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं होने पर कस्बावासियों ने मुख्य सड़क पर पानी के लिए बाल्टी रखकर प्रदर्शन कर चेतावनी दिया था। 
 
 

पीने के पानी के लिए दर दर भटक रहे हैं कस्बे के लोग

चहनियां कस्बे में बीच सड़क पर बाल्टी के साथ प्रदर्शन

कस्बावासियों ने दी अफसरों को दी चेतावनी

 

चंदौली जिले के चहनियां कस्बे के लोग विगत एक माह से जलनिगम की पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। इसके पहले भी कई बार पानी न आने की शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं होने पर कस्बावासियों ने मुख्य सड़क पर पानी के लिए बाल्टी रखकर प्रदर्शन कर चेतावनी दिया था। 
             
 चहनियां कस्बा के लोग जलनिगम के पानी के लिए विगत चार पांच वर्षों से झेल रहे हैं। चहनियां की पानी टंकी से चहनियां कस्बा व गांव, सोनहुला, खण्डवारी बस्ती, रानेपुर, जगरनाथपुर, रमौली आदि गांवों के गांव सभा के अलग अलग पुरवा के लोगों पानी की सप्लाई मिलती है। इधर विगत एक माह से पानी की सप्लाई नहीं होने से नाराज कस्बावासियों ने मुख्य मार्ग चहनियां वाया चन्दौली मार्ग पर पानी के लिए बाल्टी रखकर प्रदर्शन किया।

 इस दौरान कस्बावासियों ने कहा कि जलनिगम विभाग के मनमाने रवैये से पानी की सप्लाई विगत एक माह से ठप्प है। पानी की सप्लाई के लिए यहां के लोग पांच वर्ष से ज्यादा समय से झेल रहे हैं। कभी मोटर जल जायेगा तो कभी लो वोल्टेज है या फिर आये दिन कोई न कोई समस्या को लेकर पानी हफ्तों गायब हो जाता है, जो मुख्य मार्ग पर हैण्डपम्प भी था उसे हाइवे निर्माण में हटा दिया गया।

protest for drinking water

 कस्बावासियों ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही इस समस्या से निजात नहीं दिलाया जाता है तो लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।
         
इस दौरान बृजेश गुप्ता, देवी सिंह, पप्पू चौहान, कल्लू गुप्ता, सन्तोष जायसवाल, संजय चौहान, सन्तोष बरनवाल, शिवदास जायसवाल आदि लोग उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*