जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय जाने वाले मुख्य मार्ग से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

चहनियां से लेकर मुग़लसराय नगर तक 18 किलोमीटर मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है । मार्ग गढ्ढे में तब्दील हो गयी है । आने जाने वाले लोग रोज गिरकर घायल हो रहे है ।
 

 कब और कैसे बनेगा मुगलसराय जाने वाला रास्ता

बादल सड़क से रोज होती है यहां के लोगों को परेशानी

चहनियां कस्बा में प्रदर्शन करते दिखे ग्रामीण

 चंदौली जिले में चहनियां से लेकर मुग़लसराय नगर तक मुख्य मार्ग से आने जाने वाले लोग परेशान है । सबसे बुरी स्थिति चहनियां कस्बे की है । जलमिशन द्वारा जगह जगह खोदे गये गढ्ढे से लोग गिरकर घायल हो रहे है । विगत कई वर्षों से आने जाने वाले लोग समस्या से झेल रहे ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर चेतावनी दिया।
          Protest for poor road
चहनियां से लेकर मुग़लसराय नगर तक 18 किलोमीटर मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है । मार्ग गढ्ढे में तब्दील हो गयी है । आने जाने वाले लोग रोज गिरकर घायल हो रहे है । सबसे बुरी स्थिति चहनियां कस्बा की है जो एक तो मार्ग क्षतिग्रस्त है ही ऊपर से जलनिगम मिशन द्वारा खोदे गये गढ्ढे से क्षतिग्रस्त पाइप से बहने वाला पानी और नासूर बन गया है । फिसलन के कारण मार्ग पर दो पहिया वाले गिर रहे है । जबकि इसी मार्ग पर ब्लाक मुख्यालय भी है जहाँ आये दिन अधिकारीद्वय आते जाते है । एक तो यहां की स्थिति अधिकारीद्वय देख भी रहे है, ऊपर से शिकायत के बाद भी सड़क मरम्मत व क्षतिग्रस्त पाइप को न बदलने से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर चेतावनी दिया ।

Protest for poor road

ग्रामीणों ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि चहनियां से लेकर मुग़लसराय नगर तक मार्ग क्षतिग्रस्त है । क्षतिग्रस्त भी ऐसा की पूरे 18 किलोमीटर तक सड़क गढ्ढे में तब्दील हो गयी है । चहनियां कस्बा में इस मार्ग पर कीचड़ से पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है । लोग आये दिन गिरकर घायल हो रहे है फिर भी सरकार, जनप्रतिनिधियों व अधिकारीयो की निद्रा खुल नही रही है। अगर जल्द ही इस समस्या से निजात नही दिलाया गया तो लोग आंदोलन को बाध्य होंगे ।

Protest for poor road

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*