रमदतपुर में मार्ग न बनने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कई सालों से पेंडिंग है मांग

सड़क की मांग को लेकर परेशान हैं लोग
रमदतपुर में प्रदर्शन करने को मजबूर हैं ग्रामीण
वोट मांगने वालों को देंगे करारा जवाब
चंदौली जिले के चहनियां विकास क्षेत्र के रमदतपुर गांव के बस्ती में वर्षों से आने जाने के लिए कोई मार्ग नहीं बना है। ग्रामीण पोखरी की जमीन से होकर आते जाते हैं। यहां बरसात के दिनों में चलना भी मुश्किल हो जाता है। कई बार शिकायत के बाद भी न बनवाने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर चेतावनी दिया है।

रमदतपुर गांव के बस्ती में करीब दो दर्जन ग्रामीणों के घरों तक आने जाने के लिए कोई मार्ग नहीं बनाया गया है। सबसे ज्यादा मुसीबत बरसात के दिनों में होती है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए बताया कि गांव के इस पुरवा के लोगों के लिए मार्ग नही बनाया गया है। ग्रामीण प्राथमिक विद्यालय के पास पोखरी की जमीन से होकर जाते हैं। गर्मी के दिनों में तो आते जाते रहते हैं, किन्तु बरसात के दिनों में पानी भर जाता है, जिससे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
बच्चो को विद्यालय जाने के लिए गोद में उठाकर मुख्य सड़क तक पानी भरे मार्ग पर पार करना पड़ता है। साइकिल और दो पहिया वाहन सड़क पर ही खड़ा करना पड़ता है। जटिल समस्या होने के बाद भी शिकायत पर अब तक मार्ग नहीं बनाया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों से गुहार के बाद भी सड़क बनाने की जरूरत नहीं समझी। लोगों ने कहा कि इस बार वोट मांगने वाले जनप्रतिनिधियों को जबाब दिया जायेगा।
प्रदर्शन करने वालो में गुड्डू राम, ओमप्रकाश, बेचन राम, रमेश राम, मोनू राम, रामकृत, मुनारा देवी, तारा देवी, सीता देवी, गुड़िया देवी, विद्यावती, विमला, संध्या, अंगद, विजय, नन्दलाल, प्रेम मास्टर, शिवाजी आदि उपस्थित रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*