जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रसोइयों ने मानदेय में वृद्धि को​​​​​​​ किया प्रदर्शन

सकलडीहा के टिमिलपुर स्थित पंचायत भवन के पास शुक्रवार को बैठक के बाद अपनी विभिन्न मांगों के लिए रसोईयों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान रसोईयों ने बकाया भुगतान नहीं होने पर कार्य बहिष्कार की भी चेतावनी दी।
 

टिमिलपुर स्थित पंचायत भवन के पास शुक्रवार को जताया विरोध

बकाया भुगतान नहीं होने पर कार्य बहिष्कार की भी दी चेतावनी

चंदौली जिले के सकलडीहा के टिमिलपुर स्थित पंचायत भवन के पास शुक्रवार को बैठक के बाद अपनी विभिन्न मांगों के लिए रसोईयों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान रसोईयों ने बकाया भुगतान नहीं होने पर कार्य बहिष्कार की भी चेतावनी दी। उन्होंने अरोप लगाया कि स्कूलों में बच्चों को भोजन बनाने वाली रसोईयों का बीते चार माह से मानदेय नहीं मिला है।

आपको बता दें कि रसोईयों ने बताया कि मजबूरी में परिवार व बच्चों का भरण पोषण के लिये सुबह से लेकर शाम तक स्कूल में बच्चों को भोजन बनाकर विद्यालय के संचालन में सहयोग करती है। इसके बाद भी रसोईयों का बीते चार माह से मानदेय नहीं मिला है। जबकि आगनबाड़ी के बच्चों के लिये भी रसोईया भोजन बनाने के लिये मजबूर है। 

बताते चलें कि रसोईयों ने आरोप लगाया कि सामान्य मजदूर भी प्रतिदिन तीन सौ चार सौ रूपया कमा लेते है। इसके बाद भी हम रसोइयां तीन हजार रूपये में काम करने को मजबूर है। आक्रोशित रसोईयों ने चार माह का बकाया मानदेय और मानदेय में वृद्धि की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। जिला प्रशासन से समस्या से निजात दिलाने की मांग किया। 


इस मौके पर विरोध जताने वाली रसोईया में माया देवी, निर्मला पांडेय, शीला देवी, चंदा देवी, हीरावती देवी, मंजू देवी, चिंता देवी, किस्मत देवी, उषा देवी, मीरा देवी, जगवंता देवी, अमीना बेगम, जमीला बेगम, पुष्पा देवी, मंजू देवी रहीं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*