जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अधीक्षक को जान से मारने की धमकी के बाद आक्रोशित हुए चिकित्साकर्मी, एकजुट होकर किया विरोध

सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा कर्मियों सहित पूरे जिले के चिकित्सा कर्मियों में उस घटना को लेकर आक्रोश है।
 

सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को मिली थी धमकी

डॉक्टर संजय यादव के समर्थन में सब लामबंद

काली पट्टी बांधकर विरोध जताते हुए प्रदर्शन

चंदौली जनपद के सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर संजय यादव को मोबाइल के माध्यम से जान से मारने की धमकी देने के बाद चिकित्सा कर्मियों में आक्रोश देखने को मिला। सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा कर्मियों सहित पूरे जिले के चिकित्सा कर्मियों में उस घटना को लेकर आक्रोश है। सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा कर्मियों में हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर संजय यादव को सोमवार की रात्रि में मोबाइल के माध्यम से एक व्यक्ति द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गरीब महिलाओं को ऑपरेशन से  प्रसव कराने पर आपत्ति जताते हुए उसे रोकने के लिए धमकाया, उसने सीधे-सीधे धमकी देते हुए कहा कि अगर आप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गरीब महिलाओं का निशुल्क ऑपरेशन से प्रसव कराना बंद नहीं किये तो अंजाम भुगतना पड़ेगा।

इस धमकी भरे फोन के आने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर संजय यादव दहशत में हो गए और तत्काल घटना की जानकारी सकलडीहा उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा तथा सकलडीहा थाना अध्यक्ष संजय सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी युगल किशोर राय को दिया।

सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी द्वारा लिखित तहरीर दी , जिस पर सकलडीहा थाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अंदेशा जताया जा रहा है कि चिकित्सा अधीक्षक द्वारा गरीबों को लाभ देने के लिए आन कॉल महिला डॉक्टर बुलाकर निः शुल्क ऑपरेशन से प्रसव कराया जा रहा है, जिससे झोला छाप डॉक्टरों द्वारा खोले गए निजी अस्पतालो में यह मरीज नहीं जा पा रहे हैं, जिससे उनकी दुकान बंद होने के कगार पर हैं। इसी के कारण कोई ना कोई निजी चिकित्सक द्वारा इस तरह की ओछी हरकत की गई है। हालांकि पुलिस मामले में मोबाइल नंबर ट्रेस कर कार्यवाही में जुटी हुई है।

इसी मामले को लेकर बुधवार को सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा कर्मी काली पट्टी बांधकर विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*