जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नवोदय विद्यालय में PTC की मीटिंग, प्रिंसिपल में मांगा सबसे सहयोग

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ, चन्दौली में सामान्य अभिभावक-शिक्षक परिषद (पीटीसी) की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार मिश्र ने की।
 

बच्चे की मॉनिटरिंग करना माता पिता का धर्म

निगरानी से बच्चे को मिलती है सही दिशा

विद्यालय को अभिभावक दे सकते हैं सलाह 

 

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ, चन्दौली में सामान्य अभिभावक-शिक्षक परिषद (पीटीसी) की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार मिश्र ने की। इसमें सर्वप्रथम प्राचार्य ने सभी अभिभावकों का स्वागत किया। परिषद की बैठक के उद्देश्य  को स्पष्ट करते हुए बताया कि  जिसके अभिभावक सक्रिय और जागरूक है, उसके बच्चे अवश्य ही प्रगति करते हैं ।

इस मीटिंग के दौरान प्राचार्य ने अपील किया कि हर हालत में विद्यालय में अनुशासन कायम रखने व बच्चे परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन करने में मदद करें। इसमें अभिभावकों का सहयोग अपेक्षित है। सभी उपस्थित अभिभावकों ने इस बात का समर्थन किया तथा एक स्वर में सदा सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस बीच सभी अभिभावकों को अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम भी दिखाया गया। 

PTC in navoday vidyalaya

इसके बाद उप प्राचार्य शुभेन्दु भट्टाचार्य ने अभिभावक -शिक्षक परिषद के गठन व प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। इस 22 सदस्यीय परिषद में 15 सदस्य अभिभावकों की ओर से चुने गए  व पांच सम्मानित शिक्षकों को इसमें मनोनीत किया गया। प्राचार्य पदेन अध्यक्ष व उप प्राचार्य सदस्य सचिव होता है। सभी चयनित सदस्यों को प्राचार्य व उप प्राचार्य के द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान किया गया । सभी सदस्यों का एक दूसरे से परिचय भी करवाया गया । विद्यालय के विकास व बच्चों के उज्ज्वल भविष्य से सम्बंधित कुछ सवाल अभिभावकों की ओर से पूछे गए। जिनका प्राचार्य व उप प्राचार्य ने बड़ी ही शालीनता के साथ जवाब दिया। 

PTC in navoday vidyalaya

इस अभिभावक शिक्षक परिषद की बैठक में सौ से अधिक अभिभावकों ने भाग लिया । इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षकाएँ व छात्र- छात्राएं मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*