जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ड्यूटी निभाते हुए गई जान: कुछमन स्टेशन पर मालगाड़ी की चपेट में आईं महिला पोर्टर पूजा राजभर

सकलडीहा में दानापुर मंडल के कुछमन रेलवे स्टेशन पर तैनात 23 वर्षीय रेलकर्मी पूजा राजभर की सोमवार दोपहर 12 बजे मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई।
 

सिग्नल देने के दौरान हुआ हादसा

 सिग्नल देते समय चपेट में आईं महिला पोर्टर

दानापुर मंडल के कुछमन स्टेशन पर तैनात थीं पूजा

बक्सर (बिहार) के उड़ियानगंज गांव में था पूजा का मायका

 

चंदौली जिले के सकलडीहा में दानापुर मंडल के कुछमन रेलवे स्टेशन पर तैनात 23 वर्षीय रेलकर्मी पूजा राजभर की सोमवार दोपहर 12 बजे मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। डाउन लाइन पर डीडीयू से दानापुर की ओर जाने वाली जिस मालगाड़ी को वह सिग्नल दे रहीं थीं, उसी की चपेट में आ गईं और उनकी मौत हो गई। वह पोर्टर के पद पर नियुक्त थीं।

आपको बता दें कि पुलिस, जीआरपी-आरपीएफ के साथ दानापुर मंडल के अधिकारियों ने स्टेशन मास्टर अजीत कुमार से जानकारी ली। वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक सुधांशु रंजन ने बताया कि एसएम व आसपास के लोगों से जानकारी ली गई है। उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट दी जाएगी। आन ड्यूटी मौत हुई है, इसलिए परिवार के एक सदस्य को नौकरी मिलेगी।

बक्सर (बिहार) के कृष्णाब्रह्म थाना के उड़ियानगंज के निवासी पारसनाथ की पुत्री पूजा राजभर की शादी वर्ष 2021 में तेंदुईपुर गांव के वीरेंद्र राजभर से हुई थी। पति दानापुर में लोको पायलट पद पर तैनात हैं। इनके पिता भी समीपवर्ती टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन में रेलकर्मी थे, वह भी पोर्टर थे। वर्ष 2022 में ड्यूटी के दौरान उनके निधन के बाद पूजा को नौकरी मिली थी।

वर्ष 2023 के मार्च में टुड़ीगंज में ही उनकी पहली नियुक्ति हुई थी। स्वजन के अनुसार, यहां लगभग आठ माह की ड्यूटी के बाद उन्होंने नवंबर 2024 में कुछमन में स्थानांतरण करा लिया था। सुबह घर से पूजा कर ड्यूटी के लिए कुछमन गईं। पूजा का डेढ़ वर्ष का बेटा दिव्यांश है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*