जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रविवार से धीना में रुकने लगेगी पंजाब मेल और फरक्का एक्सप्रेस, रेल मंत्रालय की मंजूरी के बाद आया आदेश

दोनों ट्रेनों के धीना स्टेशन पर ठहराव के लिए पूर्व भाजपा सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय और सैयदराजा के भाजपा विधायक सुशील सिंह ने रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र दिया था।
 

कोरोना संक्रमण के दौरान बंद हो गया था स्टापेज

पंजाब मेल और फरक्का को रोकने की हो रही थी मांग

धीना स्टेशन पर 23 मार्च से होगा दोनों ट्रेनों का  ठहराव

चंदौली जिले में रेलवे प्रशासन की ओर से पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के धीना रेलवे स्टेशन पर 23 मार्च से हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल और बेलूरघाट-भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव किए जाने का निर्णय लिया गया है।

कोरोना संक्रमण के दौरान धीना स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव बंद कर दिया गया था। कोरोना संक्रमण से पहले धीना स्टेशन पर गाड़ी संख्या 13049 अप और 13050 डाउन हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस का ठहराव काफी समय पहले से हो रहा था। मालदाटाउन भटिंडा-मालडाउन फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव पूर्व रेलमंत्री मनोज सिन्हा के समय शुरू किया गया था। इसका ठहराव भी कोरोना संक्रमण के दौरान बंद कर दिया गया था। दोनों ट्रेनों के धीना स्टेशन पर ठहराव के लिए पूर्व भाजपा सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय और सैयदराजा के भाजपा विधायक सुशील सिंह ने रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र दिया था।

अंततः वह घड़ी आ गई, जिसका क्षेत्रीय लोगों को इंतजार था। रेल मंत्रालय से इन ट्रेनों के ठहराव के संबंध में आदेश महाप्रबंधक हाजीपुर और रेल मंडल दानापुर के अलावा धीना के स्टेशन मास्टर को आ गया है। 13049 अप व 13050 डाउन जो रेलवे बोर्ड से ही खत्म कर दी गई है, उसकी जगह गाड़ी संख्या 13005 अप व 13006 डाउन हावड़ा-अमृतसर हावड़ा मेल का ठहराव 23 मार्च से किया जाएगा। ट्रेनों के ठहराव से नरवन और महाइच परगना के लोगों को देश और प्रदेश की राजधानी सहित पंजाब, हरियाणा व अन्य स्टेशनों तक यात्रा करने में सुविधा होगी।

इंडस्ट्री के लिए रेलमंत्री को सौंपा पत्र
नौबतपुर में रेलवे की खाली पड़ी करीब 300 एकड़ जमीन पर इंडस्ट्री लगाने के लिए सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर पत्र सौंपा है। रेल मंत्री ने इस मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया है।

विधायक का कहना है कि रेल मंत्री ने जैसे धीना स्टेशन पर मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों की मांग स्वीकृत की है, उसी तरह नौबतपुर में खाली पड़ी जमीन पर जल्दी ही कोई इंडस्ट्री स्थापित होगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*