फुटबॉल के फाइनल में धराव व रायबरेली के बीच कड़ी टक्कर, सिक्का उछाल कर हुआ विजेता का फैसला
फुटबॉल मैच में खिलाड़ियों ने दिखाया उत्साह
खिलाड़ियों का मुख्य अतिथि ने बढ़ाया हौसला
रायबरेली की टीम बनी टॉस से विजेता
चंदौली जिले के बाबा कीनाराम इंटर कालेज खेल मैदान पर बाबा कीनाराम स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित 10 दिवसीय फुटबाल के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर सर्किल के सीओ अनिरुद्ध सिंह, लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबंधक धनंजय सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुखपति उपेंद्र सिंह, बाबा कीनाराम इंटर कालेज के प्रबंधक प्रभुनारायण सिंह लल्ला, वरिष्ठ अधिवक्ता समीर सिंह व समित सिंह ने धरांव व रायबरेली के टीमों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का शुरुआत कराया। फुटबाल मैच 70 मिनट का खेला गया। दोनों टीम बिना गोल किये बराबरी पर रहीं।
फाइनल मैच धरांव व रायबरेली के बीच 35 -35 मिनट के दो परियों में खेला गया, जिसमें दोनों टीमो ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए मैच बराबरी पर छोड़ा। दोनों टीमो के द्वारा पेनाल्टी सूट में भी बराबरी रही। स्पोर्टिंग क्लब द्वारा टॉस कराकर रायबरेली को विजई घोषित किया गया।
फाइनल मैच के मुख्य अतिथि उपेंद्र सिंह गुड्डू ने कहा कि फुटबाल मैच के प्रति जहाँ लोग दूरी बना रहे वही रामगढ़ खेल मैदान पर फुटवाल मैच के प्रति अपार जन सैलाब देखकर लग रहा कि यहाँ के लोगों में फुटबॉल मैच के प्रति रोचकता अभी जीवंत है । विशिष्ठ अतिथि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर सर्किल के सीओ अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि मुझे युवा वर्ग को खेलते हुए अपार खुशी मिलती है । प्रत्येक युवा पीढ़ी को कुछ न कुछ खेल खेलना स्वास्थ्य के लिए अन्यन्त जरूरी है ।
विशिष्ठ अतिथि लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबंधक धनंजय सिंह ने कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी को खेल भावना से खेलना, एक दूसरे खिलाड़ियों के प्रति भाईचारा सदाचार व समाज मे सकारात्मकता प्रस्तुत करना बहुत जरूरी है ।
स्पोर्टिंग क्लब के सदस्य अकरम अली द्वारा सीओ अनिरुद्ध सिंह को गंगाजमुनी तहजीब में प्रभु राम के दरबार की प्रतिमा भेंट कर आग्रह किया कि 22 जनवरी पर इस प्रतिमा का पूजा अर्चना करें।
फाइनल मैच के दौरान मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता समित सिंह, समीर सिंह,कौशलेंद्र सिंह बब्बू,दीना शर्मा,नंदू गुप्ता, दीपक साहनी, रोहित गुप्ता, संदीप पाटिल, जय सिंह, अमृत प्रकाश सिंह, रमेश सिंह फौजी, अरबिन्द सिंह अनूप सिंह पीयूष कुमार, मुकेश साहनी, विनय सिंह आदि लोग मौजूद रहे मैच रेफरी अमित सिंह कमेंट्री संदीप पाटिल व रोहित गुप्ता ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*