जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

महुअर में विपणन अधिकारी ने मारा अवैध गोदाम पर छापा, सैकड़ों बोरी अनाज जब्त

उपजिलाधिकारी मनोज पाठक के निर्देश पर सोमवार को मुखबिर की सूचना पर महुअरकला गांव में जगदीश यादव के घर पर विपणन अधिकारी प्रियंका पाण्डेय ने छापा मारा। इस दौरान वहां एक हजार क्विंटल के ऊपर धान, चावल, गेंहू, बाजरा डंप मिला।
 

महुअर में मुखबिर की सूचना पर कार्रवाईस अनाज को कब्जे में लेकर की गयी कार्रवाई

गोदाम का मालिक मौके से फरार

 मार्केटिंग इंस्पेक्टर प्रियंका पाण्डेय ने की कार्रवाई
 

चंदौली जिले की सकलडीहा तहसील के उपजिलाधिकारी के निर्देश पर बलुआ थाना क्षेत्र के महुअरकला गांव में जगदीश यादव के घर से सैकड़ों बोरी अनाज डंप करने पर मुखबिर की सूचना के आधार पर मार्केटिंग इंस्पेक्टर प्रियंका पाण्डेय ने सोमवार को छापा मारकर अनाज कब्जे में ले लिया गया। वहीं अनाज डंप करने वाला फरार हो गया है। मार्केटिंग इंस्पेक्टर की सूचना पर नायब तहसीलदार ने भी मौके पर निरीक्षण किया है। मामले में विधिक कार्यवाही में अधिकारियों की टीम जुट गई है।
         

Raid on Illegal Godown
 इस बार गेंहू क्रय केंद्रों पर मानक से बहुत ही कम गेंहू पहुंच रहा है । अनाज माफिया अनाजों को डंप करके अपने घरों में या फिर गोदामों में किसानों से गेंहू खरीदकर डंप कर रहे हैं। जिससे बाद में महंगे दामों पर ये बाजारों में बेंच सकें। उपजिलाधिकारी मनोज पाठक के निर्देश पर सोमवार को मुखबिर की सूचना पर महुअरकला गांव में जगदीश यादव के घर पर विपणन अधिकारी प्रियंका पाण्डेय ने छापा मारा। इस दौरान वहां एक हजार क्विंटल के ऊपर धान, चावल, गेंहू, बाजरा डंप मिला। सभी अनाजों की सूची बनाकर अपने कब्जे में ले लिया गया है। वहीं जगदीश यादव मौके से फरार हो गया है।

Raid on Illegal Godown

 विपणन अधिकारी के सूचना पर नायब तहसीलदार आरिफ अंसारी  ने मौका मुआयना किया और मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। मामले में विपणन अधिकारी प्रियंका पाण्डेय ने बताया कि ये लोग किसानों को प्रलोभन देकर अनाज खरीदकर डंप कर रहे हैं। ताकि बाजारों में बाद में महंगे दामों पर बेच सकें। जबकि गेंहू क्रय केंद्रों पर देने पर जनता को सहूलियत मिलती है। ये अनाज डंप कर सरकार की मंशा को धूमिल कर रहे हैं। इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Raid on Illegal Godown

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*