बारिश में टूटा तटबंध, गांवों में घुसा माइनर का पानी, अधूरे नाले से सकलडीहा में जलभराव, ग्रामीणों और व्यापारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

रमौली व हेमनापुर गांवों में माइनर ओवरफ्लो से तटबंध टूटा
सकलडीहा में ढाई साल से अधूरा पड़ा नाला निर्माण बना मुसीबत
बारिश में खेतों, दुकानों और घरों के सामने जलभराव
ग्रामीणों ने विभाग का घेराव करने की चेतावनी दी
चंदौली जिले में मानसून की पहली ही बारिश ने शासन-प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी है। एक ओर जहां चहनियां क्षेत्र के रमौली व हेमनापुर गांव में माइनर ओवरफ्लो होकर तटबंध तोड़ने से पानी खेतों और घरों में भर गया, वहीं दूसरी ओर सकलडीहा कस्बे में नवनिर्मित नाले के बावजूद जलनिकासी की समस्या विकराल होती जा रही है। दोनों ही मामलों में स्थानीय लोगों ने संबंधित विभागों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।

तटबंध टूटा, गांव में घुसा माइनर का पानी
शनिवार देर शाम भूपौली पंप कैनाल से निकली माइनर का तटबंध ओवरफ्लो होकर टूट गया। इस कारण रमौली और हेमनापुर गांव की कई धान की नर्सरी डूब गईं और पानी गांव के भीतर घरों तक पहुंच गया। ग्रामीणों ने बताया कि माइनर की वर्षों से सफाई नहीं हुई है। हेमनापुर के आगे दबंगों ने माइनर को पाट दिया है, जिससे हर साल ओवरफ्लो की स्थिति बनती है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा माइनर का साफ-सफाई केवल फाइलों में किया जाता है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं होता। माइनर की विगत कई वर्षों से साफ-सफाई नहीं हुई है। नतीजा यह हुआ कि माइनर पट जाने से पानी ओवरफ्लो होकर लोगों के घरों तक जा पहुंचा है, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। जबकि ग्रामीणों ने इसकी कई बार शिकायत नहर विभाग से की, लेकिन उसे अनदेखा कर दिया गया। लोगों को आने-जाने में भी दिक्कत हो रही है, वहीं किसानों को नर्सरी वांद होने की चिंता भी सता रही है।
पारसनाथ, मनोज गुप्ता, हंसराज, राधेश्याम, नागेंद्र यादव और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि कई बार सिंचाई विभाग से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र माइनर की सफाई नहीं हुई तो सिंचाई विभाग का घेराव किया जाएगा।
अधूरे नाले ने बिगाड़ी हालात
दूसरी ओर, सकलडीहा कस्बे में ढाई साल पहले शुरू हुआ नाला और सड़क निर्माण कार्य अब तक अधूरा है। कार्यदायी संस्था की लापरवाही के कारण कई स्थानों पर अधूरा नाला छोड़ दिया गया है, जिससे बारिश का पानी दुकानों और घरों के सामने भर रहा है। स्थानीय लोगों को जलभराव के बीच से निकलना पड़ रहा है। व्यापार मंडल ने कार्यदायी संस्था की मनमानी के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी, राकेश मोदनवाल, कृष्णा मिश्रा और नंदन ने कहा कि कार्यदायी संस्था की मनमानी से जनता को भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द अधूरे नाले और सड़क का निर्माण पूरा नहीं किया गया, तो व्यापारी वर्ग आंदोलन करेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*