आंधी-तूफान और बारिश से गिरा गरीब का घर, विकास बिंद के घर पर गिरी बिजली

बारिश की वजह से टूट कर बिखर गया आशियाना
खेतों में किसानों की फसल भी हो गई बर्बाद
जानिए कहां-कहां हुआ नुकसान
चंदौली जिले में कमालपुर धानापुर विकास खण्ड के प्रहलादपुर गांव में गुरुवार के दिन अचानक मौसम ने करवट बदल दिया। अचानक हुई आँधी-पानी और तूफान से मिट्टी से बनी दीवार भरभरा कर गिर गई। संयुक्त अच्छा रहा कि घर में कोई नहीं था नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

आपको बता दें कि दोपहर में तेज आँधी तूफान और बारिश से पहलवान मौर्य (68) पुत्र गोवर्ध का गिलावा से निर्मित ईंट की दीवाल का गिर गया। वही विकास बिन्द पुत्र रामराज बिन्द का करकट के घर मे बिजली मारने से करकट फट गया। संयोग अच्छा रहा कि परिवार का कोई सदस्य उस करकट से बना घर में नहीं था नहीं तो आकाशीय बिजली का शिकार हो जाता ।

वहीं कमालपुर कस्बा में मदन मोहन रस्तोगी के दुकान पर रखी कुर्सी उड़ कर इग्यारह हजार बोल्ट के तार पर अट गयीं दर्जनों लोगों का करकट उड़ कर दूर दूर तक जा गिरा था। गेहूँ की ख़डी फ़सल खेतो में गिर गयीं है।
मौसम के इस बदलाव के कारण कई लोगों का आशियाना छिन गया। तो किसी की फसल बर्बाद हो गई । किसान के आगे बड़ी ही संकट आ गई है कि कैसे उसका परिवार चलेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*