जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वित्तविहीन शिक्षकों की स्थिति पर जताई चिंता, राजेंद्र सिंह बोले- बदतर हालत में शिक्षक

चहनियां क्षेत्र में वित्तविहीन शिक्षकों का न जाने कब उद्धार होगा । लाख प्रयास के बाद भी कोई सुनवाई नही हो रही है । वित्तविहीन शिक्षक बेहद बदत्तर स्थिति से गुजर रहे है ।
 

वित्तविहीन शिक्षकों का न जाने कब होगा उद्धार

लाख प्रयास के बाद भी कोई सुनवाई नही

बेहद बदत्तर स्थिति से गुजर रहे वित्तविहीन शिक्षक

चंदौली जिले के चहनियां क्षेत्र में वित्तविहीन शिक्षकों का न जाने कब उद्धार होगा । लाख प्रयास के बाद भी कोई सुनवाई नही हो रही है । वित्तविहीन शिक्षक बेहद बदत्तर स्थिति से गुजर रहे है । उक्त बातें चहनियां स्थित पंचायत भवन में पत्रकारों को प्रेस वार्ता के दौरान वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डा0 राजेन्द्र प्रताप सिंह ने व्यक्त किया । 


उनहोने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी आप के राष्ट्र में उत्तर प्रदेश भी एक राज्य है । जहां पर आप की ही सरकार है । उत्तर प्रदेश में  पछत्तर प्रतिशत् माध्यमिक विद्यालयों में वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालय हैं । इससे ज्यादा ही हो सकतें हैं । इसमें पढ़ने वाले बच्चे ज्यादा तर गरीब एवं सामान्य स्तरीय कमजोर आर्थिक स्थिति वाले परिवार से आते हैं । इसमें पढ़ाने वाले शिक्षक बिना एक पैसे सरकार से लिए शिक्षा व्यवस्था में सहयोग कर रहे हैं । आज पैंतीस साल बीतने के बाद भी आप की सरकार जिसे हम लोग अपनी सरकार मानते हैं ,हमारे शिक्षकों को आज तक एक भी पैसा सरकार देना मुनासिब नहीं समझी । 


सरकार का एक भी पैसा पछत्तर प्रतिशत् माध्यमिक विद्यालयों में नहीं खर्च हुआ । जबकि आप का नारा है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास । हर कमजोर वर्ग पर आप के द्वारा काफी खर्च किया गया लेकिन रोजी पाकर रोटी के लिए तरस रहे हमारे गुरुजनों के लिए सरकार की ओर से कोई कोशिश नहीं की जा रही है । जबकि एक एडेड शिक्षक की भांति ये वित्तविहीन शिक्षक मेहनत करते है । हम वित्तविहीन शिक्षकों पर भी कृपा करें । हमारे वित्तविहीन शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए भी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास में सम्मिलित करे । ताकि इनकी भी रोजी रोटी चल सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*