जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रूपेठा गांव के पास बाइक सवार को टक्कर मारकर भाग गयी गाड़ी, अस्पताल समय मौत

 घटनास्थल पर घायल देखकर स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को बुलाया और इलाज के लिए अस्पताल में भेजा है, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
 

सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के रूपेठा गांव के पास हादसा

खैरूद्दीन पुर गांव के रहने वाले राजेश गौतम की दर्दनाक मौत

स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर भेजा अस्पताल


चंदौली जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के रूपेठा गांव के पास सोमवार को एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे घटनास्थल पर जुटे लोगों ने तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और वहां पर रो-रो कर परिजनों का बुरा हाल हो गया।

 जानकारी के अनुसार खैरूद्दीन पुर गांव के रहने वाले 40 वर्षीय राजेश कुमार गौतम अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे। जैसे ही वह रुपेठा गांव के समीप पहुंचे, तभी किसी तेज रफ्तार गाड़ी ने उनको टक्कर मार दी और वह सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद टक्कर मारने वाला वाहन चालक फरार हो गया।

 घटनास्थल पर घायल देखकर स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को बुलाया और इलाज के लिए अस्पताल में भेजा है, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना का समाचार मिलते ही परिजनों में पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि मृतक अपने पीछे 3 बच्चे और पत्नी शीला देवी को छोड़कर गया है। इनके बच्चों में सजल कुमार की उम्र 12 वर्ष, राज की उम्र 8 वर्ष तथा 1 वर्ष का मासूम है। मौके पर उसके छोटे भाई अनिल का भी रो-रो कर बुरा हाल हो गया था।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*