राजीव रंजन को धीना पुलिस ने किया जिलाबदर
चंदौली जिले की थाना धीना पुलिस टीम द्वारा जनपद में आपराधिक प्रवृति के 01 आरोपी को जिला बदर किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध उत्तर प्रदेश गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम 1970 की धारा 3(1) के तहत कार्रवाई की गई है ।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना धीना रमेश यादव मय हमराह उप निरीक्षक प्रेमनारायण यादव व अन्य हमराहियों के साथ थाना धीना के सक्रिय अपराधी राजीव रंजन सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह निवासी ग्राम बहोरा चन्देल थाना धीना जनपद चन्दौली के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम 1970 की धारा 3(1) के तहत जिला बदर की कार्रवाई की गयी।
इस दौरान कार्यवाही करने की पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना धीना रमेश यादव मय हमराह सम्मलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*