NDRF की मेहनत लाई रंग, दोस्तों के साथ डूबे राजू गुप्ता की मिली लाश
![](https://chandaulisamachar.com/static/c1e/client/88752/uploaded/0233bac7aab4a4c394a2eb97e7d9a983.jpeg)
तीन दिन पहले बलुआ घाट पर दोस्तों के साथ नहाते समय डूब गया था राजू गुप्ता
एनडीआरएफ की टीम कर रही थी शव की तलाश
आज टांडाकला में उतराई मिली युवक की लाश
चंदौली जिले में बलुआ थाना क्षेत्र के अगस्तीपुर निवासी राजू गुप्ता अपने दोस्त को बचाने के दौरान शुक्रवार को गंगा में डूब गया था। रविवार को टांडाकला के गंगा घाट पर राजू का शव उतराया मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, राजू की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया।
![](https://chandaulisamachar.com/static/c1e/static/themes/1/88752/3552/images/Hariom---CPS.jpeg)
आपको बता दें कि बलुआ थाना क्षेत्र के अगस्तीपुर निवासी राजू गुप्ता कबाड़ का कारोबार करता था। शुक्रवार की दोपहर में अपने बच्चों का कपड़े खरीदने के बाद शाम को अपने दो दोस्त हसनपुर निवासी दशमी राम और फुलवरिया निवासी रंजीत राम के साथ बलुआ घाट पर गंगा स्नान करने गया था। नहाते समय उसका दोस्त रंजीत डूबने लगा। उसे बचने के चक्कर में राजू गुप्ता का पैर फिसल गया और वह गंगा में गिर गया। राजू को डूबता देख उसके दोस्त वहां से भाग गए थे। इधर रात में राजू के घर न पहुंचने पर परिजन खोजबीन करने लगे। घाट पर मौजूद लोगों ने राजू के कपड़ों की फोटो व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल कर दी थी। शुक्रवार को देर शाम उसके भाई ने कपड़े देखकर पहचान की थी। रात में पुलिस ने खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चला।
इसके बाद शनिवार को दिनभर एनडीआरएफ की टीम ने तलाश करती रही। रविवार की सुबह टांडकला गंगा घाट के किनारे राजू का शव उत्तराया मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*