रामकरन सेतु की सड़क उखड़ कर हो गई है खराब, दे रही है दुर्घटना को दावत, कई गांवों के लोगों का होता है इस तरफ से आना जाना, लोग सड़क मरम्मत करने के लिए कर रहे हैं मांग
सड़क ख़राब होने से हो रही परेशानी
पुल पर दिख रही है सरिया
कभी भी हो सकता है हादसा
चंदौली जिले के टांडाकला क्षेत्र के तिरगावा सैदपुर गंगा घाट पर बने रामकरन सेतु की सड़क उखड़ गई है। जगह-जगह हुए गड्ढों और सरिया के जाल में वाहन फंसने से हादसे हो रहे हैं।
आपको बता दें कि क्षेत्र के लोगों की शिकायत के बाद भी सेतु निगम के अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं। गाजीपुर, वाराणसी, बलिया, आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, सुल्तानपुर, और समेत आसपास के जिलों के लोग रामकरन सेतु से बिहार आते-जाते हैं। रात दिन व्यस्त रहने वाला यह पुल की सड़क बेहद गड्ढों में तब्दील हो गई है। एक गड्ढे को बचते-बचते वाहन दूसरे गड्ढे में चला जाता है। वहीं, सड़क उखड़ने की वजह से सरिया के जाल भी वाहन फंसने से हादसे हो रहे हैं। यही नहीं, सड़क खराब होने की वजह से जाम की समस्या से भी लोगों को जूझना पड़ता है।
इस समस्या को लेकर जमालपुर के प्रधान क्षेत्र के ज्ञानी जैल सिंह, बनफल यादव, डॉ. राजेश निषाद, डॉ. नदीम अशरफ, बीडीसी राजेश यादव, तस्लीम खान, डॉ. शशिकांत यादव, रमाशंकर ओझा आदि ने जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*