जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बलात्कार का आरोपी हुआ गिरफ्तार बलुआ पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार के निर्देशन में, शैलेश कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक बलुआ के नेतृत्व थाना बलुआ पुलिस द्वारा मुखबिरी सूचना पर बलात्कार के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
 

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार के निर्देशन में, शैलेश कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक बलुआ के नेतृत्व थाना बलुआ पुलिस द्वारा मुखबिरी सूचना पर बलात्कार के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

आपको बता दें कि मुक़दमा अपराध संख्या 68/2024 धारा 506/366/376 भारतीय दंड विधान थाना बलुआ जनपद चंदौली के वांछित अभियुक्त रंजीत विश्वकर्मा पुत्र स्व0 मुन्ना विश्वकर्मा निवासी ग्राम मजीदहा, थाना बलुआ उम्र करीब 25 वर्ष को गंगा नदी पुल के पास वहद ग्राम तिरगावाँ  से आज सुबह 04.00 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

घटना का संक्षिप्त विवरणः- 

अभियुक्त रंजीत विश्वकर्मा  उपरोक्त ने वादी मुकदमा जितेन्द्र कुमार की पत्नी ज्योति कुमारी को दिनांक 01.05.2024 को शादी करने के नियत से बहला फुसलाकर भगा ले गया तथा पीड़िता का बलात्कार किया गया तथा जान से मारने की धमकी दिया गया । पीड़िता किसी तरह बचकर भाग कर दिनांक 05.06.2024 को घर आयी।  वादी मुकदमा जितेन्द्र कुमार की लिखित तहरीर पर थाना स्थानीय पर मुक़दमा अपराध संख्या- 68/24 धारा 506/366/376 भारतीय दंड विधान म दिनांक 07.06.2024 को पंजीकृत कर वांछित अभियुक्त रंजीत विश्वकर्मा उपरोक्त की तलाश की जा रही थी। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शैलेश कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक बलुआ, उप निरीक्षक अभिषेक शुक्ला, उप निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार, उप निरीक्षक रजनीश सिंह, कांस्टेबक प्रदीप मौर्या सम्मलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*