आखिर चहनिया के कस्बे के लोगों को जाम से कब मिलेगी निजात, कई महीने से परेशान हैं लोग

चहनियां कस्बा में लोगों को हर दिन हो रही है परेशानी
सकलडीहा मार्ग पर लगा जाम
सड़क की ढलाई के बाद छूटा है हिस्सा
चंदौली जिले के चहनियां कस्बे में कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य में लापरवाही से आये दिन जाम से लोगों को इस भीषण गर्मी में घण्टों जाम लगने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । एक साइड का कार्य पूर्ण किये नहीं किया और दूसरी तरफ भी ढलाई शुरू कर दिया। उधर चौराहे पर धानापुर मार्ग पूर्ण रूप से बन्द होने से और परेशानी झेलनी पड़ रही है।

चन्दौली से चहनियां तीरगांवा तक हाइवे निर्माण का कार्य कार्यदायी संस्था द्वारा किया जा रहा है । चहनियां कस्बा में चौराहे पर डेढ़ सौ मीटर सैदपुर मार्ग और डेढ़ से मीटर सकलडीहा मार्ग पर एक तरफ बीस दिन पहले ढालकर मार्ग शुरू कराया था । दो दिन पहले दूसरी तरफ मार्ग ढालकर मार्ग बंद कर दिया गया वही धानापुर मार्ग पर चौराहे पर नाली निर्माण होने से केवल एक पटरी पर सभी वाहन चलने से आये दिन जाम लग रहा है । इन दिनों भीषण गर्मी में घण्टों जाम से लोगों का हाल बेहाल है।

बताया जा रहा है कि मरीज, कोचिंग के छात्र, बाइक पर छोटे छोटे बच्चे, बुजुर्ग कड़ी धूप में जाम में फंसे रहते हैं, किन्तु इससे कार्यदायी संस्था के लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता है। कस्बावासियों का कहना है कि जिस मार्ग को बीस दिन पहले ढाल कर छोड़े हैं, उसे भी पूर्ण नहीं किये नहीं तो जाम नहीं लगता।
लोगों का कहना है कि इससे भी बुरी स्थिति तब होगी, जब बारिश हो जाएगी तो लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा। कड़ी धूप में जाम में लोगों की क्या दशा होगी, ये कार्यदायी संस्था के मालिक आकर देख लें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*