ओदरा के शीतलपुरा मार्ग की बदहाली, छात्रों व ग्रामीणों को हो रही भारी परेशानी

जर्जर सड़क ने रोका ग्रामीणों का रास्ता
पैदल चलना भी बना जोखिम
प्रसव पीड़ित महिलाओं को सड़क के कारण नहीं मिल रही समय पर सुविधा
चंदौली जिले के धानापुर विकास खंड के अंतर्गत ओदरा ग्राम सभा से शीतलपुरा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। इस सड़क पर न तो पैदल चलना सुरक्षित है और न ही साइकिल या बाइक से सफर करना संभव रह गया है। सड़क की बदहाल स्थिति से सैकड़ों ग्रामीणों और विद्यार्थियों को रोजाना भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

छात्रों और महिलाओं को सबसे अधिक दिक्कत
इस सम्बन्ध में ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग से प्रतिदिन दर्जनों छात्र शिक्षा ग्रहण करने के लिए विद्यालय जाते हैं। गड्ढों और कीचड़ से भरी इस सड़क से उनका आना-जाना किसी जोखिम से कम नहीं है। खासकर प्रसव पीड़ित महिलाओं को गांव से लगभग आधा किलोमीटर दूर तक वाहन से ले जाना पड़ता है, क्योंकि एंबुलेंस या अन्य वाहन गांव तक नहीं पहुंच पाते।

शिकायतों के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
ग्रामीणों ने कई बार इस समस्या को लेकर संबंधित विभाग और अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोगों का कहना है कि यह मार्ग इतना खराब हो गया है कि साइकिल सवार अक्सर असंतुलित होकर खेतों में गिर जाते हैं।
ग्रामीणों ने लगाई जिलाधिकारी से गुहार
इस सम्बन्ध में संजय बिंद, मनोज बिंद, रामाशीष बिंद, बीरेंद्र बिंद, लक्ष्मी नारायण बिंद, मोहन कुमार, ओमप्रकाश बिंद, मुन्ना बिंद, संजीरा देवी, मोला देवी और राजेंद्र बिंद समेत अन्य ग्रामीणों ने जिलाधिकारी चंदौली से जल्द से जल्द सड़क निर्माण की मांग की है।
ग्राम प्रधान का आश्वासन
ग्राम प्रधान विनोद बिंद ने बताया कि शीतलपुरा की सड़क वास्तव में गंभीर समस्या बनी हुई है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कराने का प्रयास किया जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*