जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

टाण्डा बाजार में जाम से जनता परेशान, हर रोज बाजार में लगता रहता है जाम

सड़क के किनारे सब्जी आदि दुकान लगाए जाने और बाजार में खरीदारी करने के लिये आने वाले लोगों द्वारा अपने वाहन सड़क पर ही बेतरीब तरीके से खड़े कर दिए जाने से आये दिन घंटों जाम लग जा रहा है।
 

सड़क किनारे कब्जे हटाने की जरूरत

सब्जी बेचने वालों को किनारे कराने की मांग

दुकानों के सामने के कब्जे हटाने की जरूरत

चंदौली जिले के टांडाकला बाजार में रास्ते की चौड़ाई कम होने और स्थानीय में वाहनों के आवागमन के समय प्रतिदिन घंटों जाम लग जा रहा है। जिससे आम राहगीर सहित स्कूली बच्चे हलकान हो रहे है।

                 
गौरतलब है कि टांडाकला कैथी के बीच स्थित गंगा नदी पर स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय के प्रयास से लोक निर्माण विभाग द्वारा पीपे का प्लाटून पुल बनवाया गया है। जिससे प्रतिदिन सैकड़ों फोर व्हीलर, मोटर साइकिल सहित पैदल राहगीर आवागमन करते है। लेकिन टांडाकला बाजार में सड़क की चौड़ाई कम होने और स्थानीय दुकानदारों द्वारा रास्ते में अतिक्रमण करने से रास्ता संकरा हो गया है।

road jaam

सड़क के किनारे सब्जी आदि दुकान लगाए जाने और बाजार में खरीदारी करने के लिये आने वाले लोगों द्वारा अपने वाहन सड़क पर ही बेतरीब तरीके से खड़े कर दिए जाने से आये दिन घंटों जाम लग जा रहा है। जिससे आम राहगीरों सहित विद्यार्थियों, मरीजों, मार्कण्डेय महादेव के दर्शनार्थियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

इसके लिए इलाके के अमित सिंह सोनू, पारस मौर्या, अमित पाण्डेय, चन्दन जायसवाल आदि ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जाम की समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग किया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*