मार्ग निर्माण की धीमी गति से लग रहा है रोज जाम, जनता हो रही है परेशान
चहनियां कस्बे में हाइवे बनाने में मनमानी
आधे अधूरी निर्माण से लग रहा है जाम
आम लोगों को हो रही है परेशानी
चंदौली जिले के चहनियां कस्बे में हाइवे की आधे अधूरी निर्माण से आये दिन जाम लग रहा है । कस्बा में मनलवार को पुनः भीषण जाम लग गया। जो लोग करीब एक घण्टे जाम में फंसे रहे। कस्बावासियों ने निर्माण में लगे कर्मियों को लापरवाही बताया। किसी प्रकार से पुलिस को सूचना होने पर आकर पुलिस व जनता के सहयोग से जाम से निजात मिला।
चहनियां कस्बा में चौराहे से दो सौ मीटर सकलडीहा मार्ग व दो सौ मीटर सैदपुर मार्ग पर सड़क के दोनो तरफ हाइवे निर्माण वाले गढ्ढा करके छोड़कर चले गये है । जो विगत नव माह से लोग परेशान है । आधी अधूरी सड़क निर्माण से आये दिन चहनियां कस्बा में जाम लग रहा है । लोगों को जाम में घण्टो परेशान होना पड़ा . किसी प्रकार से सूचना मिलने पर चहनियां चौराहे पर पुलिस पहुँची तो जनता व पुलिस के सहयोग से जाम हटाया गया।
कस्बावासियों व्यापार मंडल अध्यक्ष भानु प्रताप यादव, पूर्व प्रधान सरिद्वार यादव, कन्हैया चौहान, राजेन्द्र रस्तोगी आदि का कहना है कि सड़क निर्माण में लगे कर्मियों की लापरवाही और धीमी गति कार्य से कस्बा में रोज जाम लग रहा है। चौराहे पर दोनों तरफ गढ्ढा छोड़ दिया गया है। कई बार शिकायत के बाद भी सुनने को तैयार नहीं है। कस्बे के लोग परेशान हैं।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






