कब शुरू होगी धानापुर इलाके में रोडवेज बस की सुविधा, विधायकजी दे दीजिए आश्वासन

विधायक सुशील सिंह से बस सुविधा पर ध्यान देने की अपील
वाराणसी, चंदौली और मुगलसराय को जोड़ने वाली बसें
कई सालों से लंबित है रोडवेज बस सुविधा की मांग
चंदौली जिले में शहीदी धरती के रूप में विख्यात धानापुर इलाके में सरकारी बस की सेवा शुरू कराने की मांग हमेशा से की जाती रही है, लेकिन यहां पर सरकारी बस की सुविधा अब तक कोई भी सरकार नियमित रूप से नहीं मुहैया करा सकी है। एक दो मौके पर सरकारी बसें चलाई गईं, लेकिन यह सुविधा कुछ ही दिनों में बंद हो गई। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर स्थानीय लोगों को नियमित रूप से रोडवेज बस की सेवा मिलने की उम्मीद थी, लेकिन 8 साल में अभी भी लोग इस तरह की सेवा से वंचित हैं।

धानापुर में रोडवेज बस सेवा की कमी से स्थानीय निवासियों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वाराणसी, चंदौली और मुगलसराय से सीधे जुड़े इस मार्ग पर बस सेवा की लंबे समय से मांग की जा रही है, नेता व अधिकारी केवल आश्वासन पर आश्वासन दिए जा रहे हैं, लेकिन बस सेवा कब शुरू होगी इसका कोई भरोसा नहीं है। लोगों ने विधायक सुशील सिंह से इस सुविधा को शुरू कराने की मांग की है।

आपको बता दें कि स्थानीय लोगों को जिला मुख्यालय चंदौली, वाराणसी और मुगलसराय जाने के लिए निजी वाहनों पर निर्भर रहना पड़ता है। तीन, चार पहिया प्राइवेट वाहन चालक इस स्थिति का फायदा उठाते हुए मनमाना किराया वसूलते हैं। वे सवारियों को खतरनाक तरीके से वाहन से लटका कर ले जाते हैं, जिससे दुर्घटनाएं भी होती हैं।
गौरतलब है कि धानापुर का स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यहां के वीरों ने 16 अगस्त 1942 को ही क्षेत्र को आजाद करा लिया था। लेकिन आजादी के 75 वर्षों बाद भी क्षेत्र बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। छात्रों को विद्यालय पहुंचने में कठिनाई होती है।
धानापुर के स्थानीय लोगों में शामिल प्रेमचंद जायसवाल, अलगू, सोनू प्रजापति, समीम खान, कल्लम खान, राणा सिंह सहित कई ग्रामीणों ने रोडवेज बस सेवा शुरू करने की मांग की है। जिला प्रशासन से इस समस्या के समाधान की अपील करते हुए कहा है कि लोगों की जेब कटने से बचाने के लिए इस रूट पर भी सरकारी बसों की सुविधा बहाल होनी चाहिए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*