शहीद हीरा सिंह राजकीय पीजी कालेज के रोवर्स जा रहे प्रयागराज, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए रवाना
चंदौली जिले के धानापुर कस्बा स्थित शहीद हीरा सिंह राजकीय पीजी कालेज के रोवर्स, रेंजर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु प्रयागराज रवाना हुए।

धानापुर के शहीद हीरा सिंह राजकीय पीजी कालेज के रोवर्स रेंजर
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रयागराज रवाना
कई अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
चंदौली जिले के धानापुर कस्बा स्थित शहीद हीरा सिंह राजकीय पीजी कालेज के रोवर्स, रेंजर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु प्रयागराज रवाना हुए।
आपको बता दें कि जनपद स्तरीय रोवर्स रेंजर्स प्रतियोगिता मे चैंपियनशिप हासिल करने व यूनिवर्सिटी स्तरीय प्रतियोगिता के बाद प्रयागराज मे आयोजित प्रो.राजेंद्र सिंह (रज्जु भईया) विश्वविद्यालय मे राज्यस्तरीय रोवर्स रेंजर समागम मे भाग लेने के लिए शहीद हीरा सिंह पीजी कालेज के रोवर्स रेंजर्स की टीम महाविद्यालय से मंगलवार की सायं रवाना हुई। जिसे विधायक प्रतिनिधि अन्नू सिंह, प्राचार्य प्रोफेसर(डॉ.)सुभाष राम व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक जे.पी.रावत ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि अन्नू सिंह ने कहा कि बच्चों अभिभावकों और शिक्षकों के अथक प्रयास से ही कोई प्रतिभा निखरती है। खेल में अपार सम्भावनाएं हैं। इसके लिए लगनशीलता होनी चाहिए। उन्होंने बच्चों के स्वर्णिम सफलता के लिए शुभ कामनाएं दीं। विद्यालय के प्राचार्य डॉ सुभाष राम ने बताया कि विद्यालय के मेधावी बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हूँ। महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित शिक्षक जेपी रावत ने कहा कि रोवर्स रेंजर्स के द्वारा सेवा करो के उद्देश्य के साथ समाज के सभी लोगों का सहयोग करना आवश्यक है। रोवर रेंजर्स के माध्यम से सभी विद्यार्थियों का समाज सेवा के प्रति सहयोग करने कि आवश्यकता है जिससे लोगों के बीच सेवा कि भावना जागृत हो।

इस मौके पर डॉ सत्यप्रकाश चौरसिया, डॉ नौशाद अहमद, डॉ सरोज पाण्डेय, डॉ प्रवीण भारती, डॉ प्रवेश कुमार, डॉ प्रवेश सिंह, डॉ विजय श्रीवास्तव, डॉ अंकित पटेल, प्रिंस, गौतम, सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*