जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रोवर्स रेंजर्स का सकलडीहा पीजी कॉलेज में दो दिवसीय जिला समागम शुरू

रोवर्स रेंजर्स ने विश्वविद्यालय समन्वयक व अध्यक्ष समागम प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय एवं मुख्य अतिथि प्रबंधक लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज श्री राजेश तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर उदयन मिश्रा प्राचार्य लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज को सलामी दी।
 

सकलडीहा पीजी कॉलेज में दो दिनों का आयोजन

कई विद्यालयों की रोवर्स रेंजर्स टीमों ने किया प्रतिभाग

रोवर्स रेंजर्स के सिद्धांतों पर हुयी चर्चा
 


 चंदौली जिले के सकलडीहा पीजी कॉलेज में जनपद स्तरीय रोवर्स रेंजर्स जिला समागम का शुभारंभ किया गया। जिसमें जनपद के लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय दीनदयाल नगर, शहीद हीरा सिंह राजकीय महाविद्यालय धनापुर, पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय महाविद्यालय चंदौली, खंडवारी महिला पीजी कॉलेज चहनिया चंदौली,खंडवारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चहनिया एवं सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा चंदौली के रोवर्स रेंजर्स टीमों ने प्रतिभाग किया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं मार्च पास्ट से शुरू हुआ। रोवर्स रेंजर्स ने विश्वविद्यालय समन्वयक व अध्यक्ष समागम प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय एवं मुख्य अतिथि प्रबंधक लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज श्री राजेश तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर उदयन मिश्रा प्राचार्य लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज को सलामी दी। रोवर्स रेंजर्स ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से शुभारंभ में समा बांध दी। विशिष्ट अतिथि ने रोवर्स रेंजर्स को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण छात्र-छात्राओं में प्रवीणता निपुणता तथा कर्तव्य परायणता एवं सामाजिक सौहार्द सिखाता है। रोवर्स रेंजर्स बात करता है सेवा के लिए संकल्प के लिए सामंजस्य के लिए और आपको रोवर्स रेंजर्स के समागम से मिला मंत्र, यंत्रवत् बनाता है जिससे रोवर्स रेंजर्स विकट परिस्थितियों में सुरक्षा कवच के रूप में अपने आप को प्रस्तुत कर सकें।

Rovers Rangers Camp
वहीं मुख्य अतिथि प्रबंधक लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज श्री राजेश तिवारी ने महाविद्यालय के संस्थापक प्राचार्य स्वर्गीय पंडित राम कमल पांडेय जी को याद कर कहा कि  1965 में सीमित संसाधनों को समेट कर पूर्वांचल में शिक्षा की क्रांति फैला दी और उनकी तपोस्थली में आपकी तप चर्या भारत को महान बनाने में भारत की एकता और अखंडता में एक मजबूत कड़ी के रूप में स्थापित होगी।

समागम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय संप्रति समन्वयक रोवर्स रेंजर्स विश्वविद्यालय महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में रोवर्स रेंजर्स में ऊर्जा का संचार कर दिया उन्होंने कहा कि रोवर्स रेंजर्स का उद्देश्य युवाओं में शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक ,भावात्मक और आध्यात्मिक चेतना के विकास में मदद तो करता ही है, साथ ही साथ राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए आप जैसे जिम्मेदार नागरिक भी तैयार करता है। रोवर्स रेंजर्स का सिद्धांत बताता है कि स्वयं के धर्म में अनुरक्त रहते हुए दूसरे धर्म का सम्मान करना सिखाता है तथा परिवार, पड़ोस, समाज तथा देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना, राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय शांति के लिए कार्य करना तथा स्वयं का शारीरिक बौद्धिक सामाजिक एवं आर्थिक विकास करना ज्ञान कौशल के माध्यम से सामाजिक ताने-बाने से राष्ट्र निर्माण के महान शिल्पकार बनने का अवसर भी प्रदान करता है। रोवर्स रेंजर्स भरोसेमंद वफादार सच्चा दोस्त भाई-बहन विनम्रता प्रकृति प्रेम अनुशासन सार्वजनिक संपत्ति को संगठित एवं संरक्षित रखना। साहसी एवं मितव्यई तथा विचार शब्द और कर्म में शुद्धता रखना ।इस समागम में आप कुशल प्रशिक्षक के माध्यम से स्वमेव सीख जाते हैं।

  कार्यक्रम का संचालन डी ओ सी स्काउट गाइड सैयद अली अंसारी एवं अंजुम कुमारी ने किया तथा अतिथियों का स्वागत संयोजक रोवर्स रेंजर्स प्रोफेसर विजेंद्र सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रीतम उपाध्याय ने किया। विविध आयोजित प्रतियोगिता जिसमें निबंध , क्विज प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता जिसका मुख्य विषय सामाजिक कुरीतियां अंधविश्वास के विरुद्ध अभियान, वन्य जीव संरक्षण अभियान, जनसंख्या दबाव, सर्व शिक्षा अभियान, स्वच्छ भारत अभियान आदि के के निर्णायक मंडल श्री जय प्रकाश रावत डॉक्टर, भानु प्रताप सिंह, संतोष कुमार रहे।


इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो पीके सिंह, प्रो दयानिधि यादव ,प्रो उदय शंकर झा, प्रो शमीम राईन, प्रो महेंद्र प्रताप सिंह, डॉ अजय कुमार यादव, डॉ इंद्रजीत सिंह, डा दयाशंकर सिंह यादव, अजय कुमार यादव, डॉ सीता मिश्रा,डॉ पवन ओझा, डॉ अनिल तिवारी, डॉ अभय कुमार वर्मा, डॉ पीके पांडेय, डॉ रीता वर्मा, श्रीमती मीनू जायसवाल एवं गणमान्य नागरिक एवं पूरा महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा। समागम में पधारे सभी अतिथियों के स्वागत में महाविद्यालय के छात्र छात्रा पूर्ण रूप से सहयोग के लिए एक दूसरे के लिए तत्पर दिखे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*