जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

RPF ने 3 दिनों में दबोचे 2 टिकट दलाल, दोनों सकलडीहा इलाके में थे एक्टिव

वहीं आज रविवार को  गौसपुर स्थित आरजीएसएम रिसेप्शन एवम ऑनलाइन ग्राहक सेवा केंद्र के दुकानदार चरणजीत यादव पुत्र रामचंद्र यादव निवासी गौसपुर थाना सकलडीहा जिला चंदौली को 04 फर्जी व्यक्तिगत यूजर आईडी का इस्तेमाल करते हुए गिरफ्तार किया गया
 

रेलवे टिकट बनाने का फर्जीवाड़ा

सकलडीहा इलाके से पकड़े गए दो दलाल

इन इलाकों से पकड़े गए जनसेवा केन्द्र चलाने वाले

 

चंदौली जिले के आरपीएफ द्वारा रेलवे में यात्रियों को सीट को लेकर हो रही  बढ़ती मारामारी को देखते हुए पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेतिन बी राज के दिशा निर्देश पर अवैध टिकट दलालों के विरुद्ध अभियान तेज कर दिया है, जिसमें 21 अप्रैल से कार्रवाई की जा रही है। 

 

शुक्रवार को समय करीब 18.00 बजे  निरीक्षक प्रभारी डीडीयू संजीव कुमार तथा अपराध आसूचना शाखा के निरीक्षक पंकज कुमार यादव के नेतृत्व में आरपीएफ़ पोस्ट डीडीयू एवम  अपराध आसूचना शाखा के अधिकारियों एवं जवानों द्वारा  के द्वारा सकलडीहा बाजार  स्थित मुकेश कंप्यूटर्स ग्राहक जन सेवा केंद्र की दुकान  पर संबंधित थाना सकलडीहा के सहयोग से छापेमारी किया गया, जहां से दीपक कुमार पुत्र घनश्याम प्रसाद (उम्र 23 वर्ष) निवासी सकलडीहा बाजार, थाना सकलडीहा को गिरफ्तार किया गया।

 Arrested Two Ticket Dalals

उक्त दुकान का मालिक  मुकेश कुमार बताए जा रहे हैं, लेकिन पुलिस के बुलाने पर वह सामने नहीं आए। दुकान के खगालने पर तीन फर्जी पर्सनल यूजर आईडी  पायी गयी। जिसको कंप्यूटर एवं प्रबल डाटा की मदद से चेक करने पर बता चला कि जनवरी से अप्रैल 2023 महीने में यहां से कुल 85 टिकट काटे गए हैं। यहां से पहले का ई टिकट बरामद हुआ, जिसका अनुमानित मूल्य 33,560/-रुपए तथा 05 भविष्य का ई टिकट जिसका मूल्य 6000 रुपए  पाया गया।

 

वहीं आज रविवार को  गौसपुर स्थित आरजीएसएम रिसेप्शन एवम ऑनलाइन ग्राहक सेवा केंद्र के दुकानदार चरणजीत यादव पुत्र रामचंद्र यादव निवासी गौसपुर थाना सकलडीहा जिला चंदौली को 04 फर्जी व्यक्तिगत यूजर आईडी का इस्तेमाल करते हुए गिरफ्तार किया गया, जिसमें 04 भविष्य का टिकट मूल्य 7000/- रुपया एवम अनेक पहले का यात्रा टिकट मूल्य करीब 30,000/- का पाया गया। बाद मौके की आवश्यक कागजी करवाई कर पोस्ट पर आए।  सभी के बिरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

 

इस अभियान में उप निरीक्षक जोतराम यादव, अवर निरीक्षक अमरजीत दास, अवर निरीक्षक सुनील कुमार साथ आरक्षी सदानंद यादव ,वीरेंद्र यादव, सत्यनारायण यादव सभी रेसुब पोस्ट डीडीयू साथ प्रधान आरक्षी पवन कुमार ,सहायक अवर निरीक्षक सतीश कुमार दोनों अपराध आसूचना शाखा डीडीयू सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*