चहनिया के इन गांवों की ग्राम पंचायतों में घोटाला, फर्जी बन रहे बिल और हो रही पैसों की लूट

चहनिया ब्लॉक के कई गांवों में भारी भ्रष्टाचार
आरटीआई एक्टिविस्ट ने पत्रक सौंप कर की जांच की मांग
उपजिलाधिकारी ने दिया जांच कराने का आश्वासन
चंदौली जनपद के चहनिया विकास खंड में भारी भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ है, जन सूचना कार्यकर्ता दीपेश सिंह द्वारा इस मामले का खुलासा करते हुए उप जिलाधिकारी सकलडीहा को पत्रक सौंप कर जांच करने की मांग किया है।
बताया जा रहा है कि चहनिया विकास खंड गांवों में मच्छर की दवा के फागिंग के लिए मशीन की खरीदी की गई है, जिसमें भारी भ्रष्टाचार का खुलासा किया गया है। जो मशीन ऑनलाइन 13 से 15 हजार में मिल रही है। उस मशीन को ब्लॉक कर्मियों द्वारा ग्राम प्रधानों के माध्यम से 40-40 हजार में खरीदने का फर्जी बिल बनाया गया है। इसमें कल्याणपुर कला, हिनौता, महुआ आदि गांवों में फागिंग मशीन की खरीद में तीन गुना दाम का बिल बनाया गया है, जिसमें भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है।

यही नहीं चहनिया विकास खंड के कल्याणपुर गांव में शौचालय के निर्माण के लिए 25 दिसंबर 2020 को पूर्व ग्राम प्रधानों का खाता जिस दिन सीज किया गया, उस दिन ही दो बार में चार लाख 11 हजार रुपए का भुगतान शौचालय के नाम पर कर दिया गया, लेकिन शौचालय अभी भी बदहाल अवस्था में है और चालू नहीं हो पाया।

दोनों मामले को लेकर उप जिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों से जांच कराने के बाद कार्यवाही करने की बात कही है।
आपको बता दें कि योगी सरकार जहां जीरो टॉलरेंस की नीति की बात करती है। वहीं चहनिया ब्लॉक में भारी भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है। यह पहला मौका नहीं है इसके पहले भी भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए गए हैं। आईटीआई कार्यकर्ता दीपेश सिंह ने बताया की फागिंग मशीन को खरीदने में भारी भ्रष्टाचार किया गया है और इसकी जांच के लिए उप जिलाधिकारी सकलडीहा महोदय को प्रार्थना पत्र दिया गया है। ग्राम प्रधान के चुनाव के पहले जिस दिन पुराने प्रधानों का खाता सीज होना था। उसी दिन लक्ष्मणगढ़ गांव में उसी दिन दो बार में चार लाख 11 हजार रुपए निकल गया है। शौचालय के नाम पर निकाला गया है और शौचालय आज भी बाद बदहाल है। सभी की जांच की जाए तो निश्चित ही व्यापक मात्रा में भ्रष्टाचार मिलेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*