जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कई दिनों बाद हुयी विद्युत उपकेंद्र पर सफाई, संविदाकर्मियों ने चलाया सफाई अभियान

विद्युत उपकेंद्र के चारो तरफ बाउंड्री न होने से छूटे जानवर कैम्पस के अंदर घुसकर गंदगी कर रहे हैं। जेई रितेश कुमार ने बताया कि साफ सफाई के लिए हमेशा निर्देशित किया जाता है।
 

 विद्युत उपकेंद्र पर झाड़ झंखाड़ व गंदगी का अंबार

बाउंड्री न होने से आवारा जानवर भी करते हैं गंदगी

जेई रितेश कुमार के निर्देश पर हुयी सफाई
 

चंदौली जिले के चहनियां स्थित विद्युत उपकेंद्र पर झाड़ झंखाड़ व गंदगी के अंबार को बुधवार को विद्युत उपकेंद्र पर तैनात आधा दर्जन से अधिक संविदाकर्मियों को लगाकर सफाई कराया गया। कहा जा रहा है कि परिसर में बाउंड्री न होने से पालतू जानवर आकर गंदगी फैलाया करते हैं। 
        safai abhiyan
 चहनियां स्थित विद्युत उपकेंद्र पर झाड़ झंखाड़ व गंदगी का अंबार रहता है। जेई रितेश कुमार के निर्देश पर यहां एसएसओ सुभाष यादव के नेतृत्व में तैनात संविदाकर्मियों संजय गुप्ता, रमेश विश्वकर्मा, शिवमोहन शर्मा, राकेश कुमार, सतीश यादव, लक्ष्मन सोनकर, चंद्रशेखर आदि ने विद्युत उपकेंद्र पर झाड़ झंखाड़ व गंदगी को फावड़े से साफ किया।

विद्युत उपकेंद्र के चारो तरफ बाउंड्री न होने से छूटे जानवर कैम्पस के अंदर घुसकर गंदगी कर रहे हैं। जेई रितेश कुमार ने बताया कि साफ सफाई के लिए हमेशा निर्देशित किया जाता है। साथ ही जल्द से जल्द परिसर की बाउंड्री बनवाने के लिए उच्चाधिकारियों से कहा जाएगा ताकि परिसर को साफ सुथरा रखा जा सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*