ग्राम सभा खंडवारी में होली के पूर्व हुई साफ सफाई, मंदिर व पंचायत भवन की सफाई
ग्राम प्रधान ने करायी सफाई
पंचायत भवन पर साफ सफाई करते दिखे कर्मी
खण्डवारी मन्दिर की भी हुयी साफ सफाई
कुछ दिन पूर्व ग्राम प्रधान सावित्री गुप्ता ने पंचायत सहायक को पत्रक देते हुए बताया था कि होली पर कस्बावासी मंदिरों पर देवी देवताओं को अबीर लगाने जाते हैं । ऐसे में मंदिरों पर साफ सफाई बहुत आवश्यक है तथा होली से पूर्व खंडवारी कस्बा क्षेत्र के बाजारों में रंग,अबीर,पिचकारी, रंगीन टोपी इत्यादि चीजे बिकता है, जोकि इस होली पर्व पर बच्चे बच्चियाँ बड़े हर्ष पर खरीदारी जोरों पर चलती है । ऐसे में साफ सफाई होना बहुत आवश्यक है।
गांव के पंचायत सहायक अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि स्वच्छता हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। हमें अपने आस पास सफाई रखनी चाहिए । ग्राम प्रधान सावित्री गुप्ता द्वारा साफ सफाई के लिए पत्रक दिया गया था। इसीलिए वरीयता पर इस काम को कराया जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*