जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

साफ सफाई के अभाव चहनियां खण्डवारी गांव सभा में गंदगी का अंबार

विगत एक माह से साफ सफाई न होने से कस्बा में कूड़े का अंबार लग गया है। जो लोगों की दुकानों व घरों के सामने देखा जा सकता है। पहले से मौजूद कूड़ा हवा में उड़कर इधर उधर बिखर रहा है । 

 
 

सफाईकर्मी ड्यूटी न करने के बदले देते हैं पैसा

कई अधिकारियों की कमाई का है जरिया

 नियुक्त गांवों में आखिर क्यों नहीं होती है सफाई

 चहनियां कस्बे में फैला रहता है कूड़ा 

चंदौली जिले के चहनियां व खण्डवारी स्थित कस्बा में विगत एक माह से गंदगी का अंबार लगा हुआ है। कई जगहों पर कूड़े का ढेर लगा हुआ है। आलम यह है कि यहां की अधिकतर नालियां जाम हैं और उससे बदबू पूरे इलाके में फैल रही है। जाम नालियां से मच्छरों की भी भरमार है। रात के साथ साथ दिन में भी मच्छरों का आंतक जारी है, लेकिन अधिकारियों को साफ सफाई के लिए की गयी शिकायत पर ध्यान देने के लिए फुरसत ही नहीं है।

आपको बता दें कि  चहनियां व खण्डवारी स्थित कस्बा में चार सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है,  जो इन दिनों एक भी सफाई  काम नहीं कर रहे हैं, जिससे कस्बे में साफ सफाई का बुरा हाल है। कभी कभार एक दो सफाई कर्मी किसी एक मार्ग पर कूड़ा उठाकर कोरम पूरा कर दे रहे हैं।

चहनिया ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत कुछ ग्राम प्रधानों व कुछ ग्राम विकास अधिकारियों का भौकाल बनाने के लिए और गांवों में जरूरत से ज्यादा विकास का काम दिखाने के लिए जगहों पर साफ सफाई का पोस्ट कर खानापूर्ति किया करते हैं। ब्लाक में अधिकारीयो के निर्देश पर सफाई कर्मियों का कभी इस गांव में तो कभी उस गांवों में रोस्टर लगाकर सफाई करवा रहे हैं,  किन्तु सबसे ज्यादा सफाई की जरूरत कस्बे में होती है, तो यहां के लिए कोई रोस्टर नहीं बनता है।

चहनिया बाजार व खंडवारी गांव के लोग व दुकानदार व घरों के बाहर झाड़कर कूड़े का ढेर लगा देते हैं, जिसे सफाई कर्मी उठाकर बाहर फेंकते हैं। विगत एक माह से साफ सफाई न होने से कस्बा में कूड़े का अंबार लग गया है। जो लोगों की दुकानों व घरों के सामने देखा जा सकता है। पहले से मौजूद कूड़ा हवा में उड़कर इधर उधर बिखर रहा है । 

ग्राम प्रधान पति सतीश गुप्ता ने कहा कि मनमाने काम करने वाले सफाईकर्मियों की ड्यूटी बायोमेट्रिक्ट विधि से करायी जानी चाहिए ताकि मनमानी रोकी जा सके। साथ ही सफाई की समय सीमा निर्धारित हो सके। इसके लिए वह जिलाधिकारी महोदय को पत्रक देकर इसकी मांग करेंगे कि बायोमेट्रिक के माध्यम से सफाईकर्मियों की हाजिरी बनवायी जाए। ताकि इनकी ड्यूटी लगाने के नाम पर हो रहा भ्रष्टातार खत्म हो सके। ब्लाक स्तरीय अधिकारियों से शिकायत के बाद भी इनके कार्यों में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है, क्योंकि ब्लॉक के कई आला अधिकारी इनका संरक्षण करते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*