अब सफाईकर्मी होंगे निलंबित, एडीओ पंचायत ने कर दी शिकायत
सकलडीहा ब्लाक में कार्रवाई के संकेत
सफाईकर्मियों के खिलाफ तगड़ा एक्शन
एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने कार्रवाई के लिए लिखा पत्र
चंदौली जिले के सकलडीहा कस्बा के प्राचीन शिव सरोवर और मंदिर मार्ग पर भारी गंदगी का अंबार होने की शिकायत पर एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने औचक निरीक्षण करके सफाईकर्मी के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए हैं।
बताया जा रहा है कि एडीओ पंचायत के निरीक्षण के दौरान गांव में तैनात सफाई कर्मी अनुपस्थित मिले और साफ सफाई नहीं दिखी। इस पर एडीओ पंचायत ने सफाई कर्मी के निलंबन के लिए डीपीआरओ को पत्र लिखा है। एडीओ पंचायत के औचक निरीक्षण से सफाई कर्मियों में खलबली मची हुई है।
सकलडीहा कस्बा के टिमिलपुर में प्राचीन शिव मंदिर, दुर्गा मंदिर, संतोषी माता मंदिर, हनुमान मंदिर, राधा कृष्ण और रामजानकी की मंदिर है। इसके अलावा टिमिलपुर गांव में काली माता की प्राचीन मंदिर है। जिला प्रशासन की ओर से सावन माह में गांव और देवस्थलों पर साफ सफाई का विशेष निर्देश दे रखा है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में सफाई कर्मी के नहीं आने पर गांव में चौतरफा गंदगी का अंबार है। इसके अलावा प्राचीन शिव मंदिर कूड़ा करकट के अंबार से पटा हुआ है। मंदिर गेट पर कूड़ा का ढेर पड़ा हुआ है।
मामले में ग्रामीणों की शिकायत पर एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने गांव के कई इलाकों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मी के अनुपस्थित और गंदगी देख एडीओ पंचायत ने डीपीआरओ को पत्र लिखकर निलंबन के लिये संस्तुति की है। इसके बाद आधा दर्जन से अधिक सफाई कर्मियों को बुलाकर गांव में साफ सफाई कराया। सरोवर की साफ सफाई का निर्देश दिया।
इसके बाद एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने बताया कि सावन माह में इस तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस मौके पर अमित कुमार, अशोक कुमार, मुन्ना चौहान सहित अन्य रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*