जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सकलडीहा बार एसोसिएशन की वार्षिक चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू

चंदौली जिले के सकलडीहा बार एसोसिएशन की वार्षिक चुनाव के लिए बुधवार को सुबह 11 बजे से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमें अध्यक्ष पद पर दो उम्मीदवारों ने नामांकन किया।
 

चंदौली जिले के सकलडीहा बार एसोसिएशन की वार्षिक चुनाव के लिए बुधवार को सुबह 11 बजे से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमें अध्यक्ष पद पर दो उम्मीदवारों ने नामांकन किया। वहीं महामंत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए एक-एक और कार्यकारिणी सदस्य के लिए सात लोगों ने पर्चा दाखिल किया। जबकि कोषाध्यक्ष और सहायक सचिव प्रशासन व पुस्तकालय मंत्री पर किसी ने नामांकन नही किया। गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच व वापसी की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।


बताते चलें कि मुख्य चुनाव अधिकारी बुद्धिराम और सहायक चुनाव अधिकारी राजकुमार सिंह, जर्नादन मिश्र, सुरेश सिंह यादव व दीनानाथ वर्मा के नेतृत्व में सुबह 11 बजे से नामांकन की प्रक्रिया शुरू कराया गया। दो बजे तक नामांकन फार्म का वितरण हुआ। तीन बजे तक सभी पदों पर नामांकन उम्मीदवारों ने किया। अध्यक्ष पद पर कुबेरनाथ सिंह और अंगद सिंह कुशवाहा ने नामांकन किया। महामंत्री पद पर उम्मीदवार उमाशंकर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर राजेश्वर सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पर विनय कुमार त्रिपाठी ने नामांकन किया। इसके अलावा अधिवक्ता प्रभुनारायण सिंह, रामदुलार सिंह यादव, मनोज कुमार पांडेय, गिरिश यादव, बलवंत सिंह यादव, प्रमोद कुमार सिंह, योगेन्द्र मिश्र ने कार्यकारिणी सदस्य के लिये नामांकन किया गया। 


वही कोषाध्यक्ष और सहायक सचिव प्रशासन व पुस्तकालय मंत्री पर किसी ने नामांकन किसी उम्मीदवार ने नहीं किया। 

इस सम्बंध में चुनाव अधिकारी राजकुमार सिंह व जनार्दन मिश्र ने बताया कि गुरुवार को अध्यक्ष पद सहित सभी पदों के नामांकन फार्म की जांच की जाएगी। 


इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार सिंह, शिवकुमार सिंह, शिवगोविंद सिंह, श्रीकांत सिंह, रमाकांत पांडेय, सच्चिदानंद सिंह, विजय प्रताप सिंह, सुभाष सिंह, नितिन तिवारी, पंकज सिंह, अशोक मिश्र, अरूण कुमार, अजय रंजन, अतुल तिवारी सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*