सकलडीहा सीओ ने कसी मातहतों की नकेल, कोतवाली को दिए ये निर्देश

डिप्टी एसपी रघुराज ने सकलडीहा कोतवाली का किया मुआयना
सीओ ने डैमेज हो चुके पुलिस के आवासों बारे में ली जानकारी
जिलाबदर-हिस्ट्रीशीटरों पर हो कार्रवाई
चंदौली जिले में डिप्टी एसपी रघुराज सोमवार को सकलडीहा कोतवाली का मुआयना किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों का आवास, सीज किये गये वाहन, अपराध रजिस्टर और विवेचनाओं के बारे में जानकारी लिया। कोतवाली पुलिस को हर हाल में रात्रि गश्त और हिस्ट्रीशीटर और जिला बदर हुए अभियुक्तों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

अंत में सकलडीहा में जाम की समस्या को लेकर लगातार पीकेट पुलिस को तैनात रखने को बताया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें के निर्देश पर लगातार कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्थ रखने की कवायद चौकी से लेकर थाने तक किया जा रहा है। इस क्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज अधिकारी के आदेश का सख्ती से पालन कराने को लेकर लगातार थाने का मुआयना करने में जुटे है। इस क्रम में सीओ सकलडीहा ने कोतवाली में अपराध के विभिन्न रजिस्टर का मुआयना किया।
इसके साथ ही जेल, शत्र, सीसी टीएनएस, महिला हेल्प डेक्स, मुकदमों का निस्तारण, थाना और तहसील में पड़ने वाले समस्या का निस्तारण, आईजीआरएस आदि के बारे में विस्तार से जानकारी लिया। सीओ ने डैमेज हो चुके पुलिस कर्मियों के आवास, सीज वाहनों के बारे में जानकारी लिया। इस बाबत सीओ रघुराज ने बताया कि हर हाल में कानून का सख्ती से पालन कराने के लिये थाना और चौकी प्रभारियों को बताया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*