जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सकलडीहा इंटर कॉलेज में कारगिल के शहीदों को किया याद

हम सभी को वीर सैनिकों को याद करना है उनके बारे जानना है जिन्होंने जान गवा दी हमे सुरक्षित रखने के लिए।हम सभी इनलोगो के आजीवन ऋणी रहेंगे।
 

आज के ही दिन वीर सपूतों ने कारगिल में जीती थी जंग

NCC कैडेट्स के द्वारा विजय दिवस पर किया गया याद

शहीद हुए जाबाज वीर सपूतों के नाम पर पोस्टर प्रतियोगिता

चंदौली जिले में आज 26 जुलाई को सकलडीहा इंटर कालेज पर एनसीसी कैडेट्स के द्वारा विजय दिवस के अवसर पर शहीद हुए जाबाज वीर सपूतों की याद में कैंडल जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इसके साथ ही पोस्टर प्रतियोगिता प्रदर्शित किया गया।

 sakaldiha inter college

इस अवसर पर कालेज के एनसीसी कैप्टन सत्य मूर्ति ओझा ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा की आज ही के दिन हमलोग कारगिल की पहाड़ियों को पाकिस्तानी सेना रूपी आतंकवादियो से युद्ध करके वापस प्राप्त किए। इस कारगिल की लड़ाई में सैकड़ों वीर सपूतों ने अपनी जान की बाजी लगाकर देश को सुरक्षित किया। आज का दिन बेहद खास है । हम सभी को वीर सैनिकों को याद करना है उनके बारे जानना है जिन्होंने जान गवा दी हमे सुरक्षित रखने के लिए।हम सभी इनलोगो के आजीवन ऋणी रहेंगे।

 sakaldiha inter college

उन्होंने कहा कि आप कैडेट भी आगे चलकर देश के सिपाही बनेंगे। देश के सेवा का जब अवसर मिले आप लोग को कभी भी देश के आन बान शान पर आंच नहीं आने देना है यह संकल्प लेना है। आज कैडेटों के द्वारा विभिन्न प्रकार के पोस्टर सेना के सम्मान में बनाकर प्रदर्शित किया गया।

 sakaldiha inter college

इस अवसर पर एनसीसी 91 बटालियन के हवलदार कमल चीमा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कैप्टन सत्यमूर्ति ओझा ने किया।

 sakaldiha inter college

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*