सकलडीहा इंटर कॉलेज के 136 छात्र-छात्राओं का एनसीसी में हुआ सेलेक्शन
पॉलिटेक्निक के ग्राउंड पर की गयी भर्ती
कर्नल सत्यमूर्ति ओझा ने दी जानकारी
ट्रेनिंग से बच्चों में जागृत होगा देश प्रेम
चंदौली जिले के जिला मुख्यालय पर 22 अगस्त 2024 को 91 बटालियन एनसीसी मुगलसराय के निर्देशन में सकलडीहा इंटर कालेज के कैडेट छात्र छात्राओं की सीनियर एनसीसी के लिए भर्ती पॉलिटेक्निक के ग्राउंड पर की गई।
बता दें कि आज सुबह 7 बजे से सकलडीहा इंटर कालेज कक्षा 11 के छात्र छात्राएं चंदौली पॉलिटेक्निक चंदौली के ग्राउंड पर उपस्थित होकर भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित हुए। भर्ती की पूरी प्रक्रिया सेना के तर्ज पर की गई, जिसमे 176 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इसमे लंबाई की नाप की गई, सारे डॉक्यूमेंट की जांच के बाद रनिंग, सीटप, पुस-अप, मेडिकल के बाद उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राओं 136 की लिखित परीक्षा हुई।
इस अवसर पर समादेश अधिकारी कर्नल पीके मिश्रा ने कहा कि इस भर्ती से युवाओं में सेना सैनिक बल के प्रति उत्साह बढ़ेगा और जब ये भर्ती होगे, तो इनके अंदर सेना के अनुशासन, ड्रिल, परेड, वैपन ट्रेनिंग की सिखलाई एनसीसी के द्वारा दी जाएगी। हम सभी का प्रयास है कि हम ऐसे युवाओं को तरास कर देश के प्रति ईमानदारी, जज़्बा, के लिए तैयार करें, जो अच्छे नागरिक बनें। साथ ही नेतृत्व के गुण, आपात काल में बाढ़, आग, लगने पर लोगों के लिए कार्य करने की प्रवृत्ति को विकसित करने का प्रयास करते हैं।
इस दौरान कैप्टन सत्यमूर्ति ओझा, कैप्टन रामभुवन, प्राचार्य प्रमोद कुमार, सूबेदार चंद्र शेखर, कुलदीप कुजूर, नायक सूबेदार भूपेंद्र सिंह, हवलदार विशाल तमांग, सुरेश कुमार, भवान सिंह, राजेंद्र तिवारी, घनश्याम गुप्ता, सुरेंद्र विश्वकर्मा, अनिल कुमार, जेपी राय, उदय सरोज, विनोद कुमार, लाल बाबू उपस्थित रहे। सकलडीहा इंटर कालेज के सीनियर छात्र छात्राओं ने भर्ती प्रक्रिया में भरपूर सहोयग प्रदान किया। कैप्टन सत्य मूर्ति ओझा ने पुलिस प्रशासन एवम भर्ती में सहयोग करने के लिए सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*