जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

काली मंदिर मार्ग पर लटक रहे बिजली के तारों को हटवा दीजिए साहब, किसी की जान जाने के पहले जाग जाइए

दूरी ज्यादा होने के कारण बिजली की केबिल तारें काफी लटक जाती हैं, जिससे आने-जाने वाले लोगों को लगातार बिजली का करंट उतरने (रिसाव होने) का डर बना रहता है। 
 

सकलडीहा में जानलेवा बिजली के तार

काली मंदिर मार्ग पर आने-जाने वालों पर मंडरा रहा है बड़े हादसे का खतरा

जल्द समाधान करने का केवल मिलता है आश्वासन

चंदौली जिले के सकलडीहा कस्बा के काली माता मंदिर मार्ग पर बिजली के तार और केबिल खतरनाक तरीके से लटक रहे हैं। तारों और केबिल के इस जंजाल (उलझाव) के कारण यहां हमेशा किसी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत की है, लेकिन समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है, जिससे उनमें काफी आक्रोश है।

ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे के अन्य वार्डों में बिजली विभाग ने एबीसी वायर लगाकर पोल के जरिए कनेक्शन दिए हैं, लेकिन काली माता मंदिर मार्ग पर स्थिति अलग है। यहां लोग कई महीनों से लकड़ी के पोल और बांस-बल्ली के सहारे घरों में बिजली कनेक्शन ले रहे हैं। दूरी ज्यादा होने के कारण बिजली की केबिल तारें काफी लटक जाती हैं, जिससे आने-जाने वाले लोगों को लगातार बिजली का करंट उतरने (रिसाव होने) का डर बना रहता है। यह स्थिति जानलेवा साबित हो सकती है।

समाजसेवी मुकेश कुमार नंदन, अजीत मिश्रा, मुन्नीलाल, मेवा राजभर, पन्ना लाल, विनय पांडेय, रविशेखर, रामविलास और प्रेम पांडेय सहित अन्य ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि कोई बड़ी घटना होने से पहले इन लटकते तारों को सही किया जाए। उनकी मांग है कि यहां भी उचित बिजली पोल और केबिल तार के माध्यम से समस्या को दूर किया जाए।

इस संबंध में, बिजली विभाग के अवर अभियंता (जूनियर इंजीनियर) मनीष कुमार ने बताया है कि विभाग जल्द ही इस समस्या का समाधान कराएगा।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*