जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सकलडीहा कोतवाली इलाके में घूम रहा है ठगों का गिरोह, सो रही पुलिस का देख लीजिए नमूना

ग्रामीणों ने महिला चोरों को जमकर पीटा और स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस घंटों तक सूचना मिलने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची।
 

बिना कोतवाल के चल रही कोतवाली का हाल

सूचना के बाद भी मौके पर नहीं जाते सिपाही

ठगों को गांव वालों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

देख लीजिए कप्तान साहब कोतवाली की हाल

चंदौली जिले के सकलडीहा तिराहे पर ग्रामीणों की सहयोग से दो सोने की ठगी करने वाली महिलाओं को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। महिलाओं के पास से पीड़ित महिला का असली सोने चेन भी बरामद हुयी। 

जानकारी के अनुसार सकलडीहा कस्बे की निवासी राधिका चौरसिया सब्जी खरीदने तिराहे पास की दुकान पर गयी थीं। दुकान पर पहले से घात लगाए बैठी 5 महिलाएं व पुरुष महिला के पास आकर बताया कि हमारे पास फुल मार्क वाली सोने की चेन है। कंपनी की तरफ से हम लोग एक चैन के बदले 2 चैन दे रहे हैं। वह महिला उनके बहकावे में आ गयी। तब पीड़ित महिला ने अपनी असली सोने की चेन निकाल कर उनको दे दिया उसके बदले महिला चोर गैंग ने उस पीड़ित महिला को नकली सोने जैसी चेन महिला को थमा दिया। 

घर आकर पीड़ित महिला ने दुकानदार पुत्र को दिखाया तो इसकी पोल खुली। पीड़ित महिला के साथ पुत्र सोनू चौरसिया मौके पर पहुंचकर महिला चोरों को दबोच लिया। वहीं मामला खुलते देख तीन महिला  व एक पुरुष  मौका देखकर भाग निकले। ग्रामीणों ने महिला चोरों को जमकर पीटा और स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस घंटों तक सूचना मिलने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची। कोतवाली से घटनास्थल पर कोई भी नहीं पहुंचा तो प्रधान संघ अध्यक्ष जेपी चौहान ने क्षेत्राधिकारी सकलडीहा को अवगत कराया, जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए क्षेत्राधिकारी ने मौके पर महिला दरोगा  व पीआरबी 108 की मदद से दोनों महिला चोरों को पकड़ कोतवाली ले गए। 

 इस घटना में पुलिस के  ढुलमुल रवैये को लेकर ग्रामीणों ने जमकर कोसा। मौके पर मौजूद कोड़रिया प्रधान ने बताया कि इन्हीं महिलाओं द्वारा कुछ महीने पहले गांव में महिलाओं को फर्जी चेन देकर ठगने का काम किया गया था।

 बताते चलें कि जनपद में अवैध मादक पदार्थों एवं अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल लगातार अपने मातहतों को कड़े निर्देश जारी किए हैं। वहीं इतनी बड़ी घटना की सूचना होने के बावजूद भी मौके पर पुलिस नहीं पहुंच पायी, जबकि घटनास्थल कोतवाली से केवल एक से दो किलोमीटर की दूरी पर है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*