जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुहर्रम पर प्रशासन की सख्ती: सकलडीहा में 10 फीट से ऊंचा ताजिया नहीं, हथियारों पर भी प्रतिबंध

प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इस वर्ष ताजिए की अधिकतम ऊंचाई 10 फीट निर्धारित की गई है। कोई भी ताजिया इससे अधिक ऊंचा नहीं बनाया जाएगा।
 

SDM कुंदन राज कपूर और सीओ रघुराज ने की ताजियादारों से बैठक

धारदार हथियार और शस्त्र के प्रदर्शन पर पूरी तरह प्रतिबंध

त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील

चंदौली जिले के सकलडीहा में आगामी मुहर्रम त्योहार को लेकर सकलडीहा और धानापुर क्षेत्र में प्रशासन ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। गुरुवार को एसडीएम कुंदन राज कपूर और क्षेत्राधिकारी (सीओ) रघुराज की अध्यक्षता में कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुस्लिम समुदाय के ताजियादारों और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।

muharam

प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इस वर्ष ताजिए की अधिकतम ऊंचाई 10 फीट निर्धारित की गई है। कोई भी ताजिया इससे अधिक ऊंचा नहीं बनाया जाएगा। साथ ही मुहर्रम के जुलूसों में किसी भी प्रकार के धारदार शस्त्रों या हथियारों के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। अधिकारियों ने कहा कि त्योहार को शांतिपूर्ण, मर्यादित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जाएगा और किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बैठक में ताजियादारों ने कई स्थानीय समस्याएं उठाईं, जिनमें कर्बला जाने वाले मार्गों पर जलभराव, खराब सड़कें और लटकती बिजली की तारें प्रमुख रहीं। ताजियादारों ने प्रशासन से इन समस्याओं के समाधान की मांग की, ताकि जुलूस के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। एसडीएम कुंदन राज कपूर ने भरोसा दिलाया कि सभी समस्याओं का समाधान समय रहते कराया जाएगा। बिजली विभाग और नगर पंचायत को तत्काल आवश्यक मरम्मत और सफाई कार्य कराने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में नायब तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद, कोतवाल हरिनारायण पटेल, कस्बा प्रभारी वरुणेंद्र राय, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वहीं ताजियादारों में कलाम, गुलाम रब्बानी, बरतक अली, अनवर, रिजवान अली, इस्माईल, अकबर, असरफ अली, कासिम और शकील अहमद सहित कई लोग बैठक में उपस्थित रहे।

प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ या अफवाह फैलाने वाली सामग्री को गंभीरता से लिया जाएगा। आवश्यक हुआ तो साइबर सेल द्वारा निगरानी की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*