हापुड़ की घटना के विरोध में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन जारी, धरना देकर प्रशासन को कोसा
सकलडीहा तहसील सभागार में अधिवक्ताओं का धरना
हापुड़ की घटना का किया विरोध
डीएम-एसपी को हटाने की मांग
चंदौली जनपद के तहसील मुख्यालयों पर हापुड़ की घटना को लेकर अधिवक्ता ने रोष प्रकट करते हुए धरना देकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। साथ हापुड़ जिले के डीएम-एसपी को हटाने की मांग की। सकलडीहा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र ने साथियों के साथ सकलडीहा तहसील सभागार धरना भी दिया।
इस दौरान अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद और हापुड़ के डीएम-एसपी को हटाने के लिए नारे लगाते रहे। अधिवक्ताओं का आरोप है कि हापुड़ में पुलिस प्रशासन द्वारा अमानवीय तरीका अपनाते हुए अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज किया गया है। वहां के डीएम और एसपी को तत्काल हटाया जाए। जब तक कार्यवाही नहीं होती है तब तक यह पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन का क्रम जारी रहेगा।
वहीं अधिवक्ताओं के आंदोलन से न्यायिक कार्य भी पूरी तरह से ठप रहा, जिससे वादकारियों को भी समस्याएं उठानी पड़ीं। इसके बाद सकलडीहा तहसील सभागार में भी अधिवक्ताओं में जमकर हापुड़ की घटना के विरोध में प्रदर्शन करते हुए उप जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*