जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सकलडीहा PG कॉलेज में नकलचियों पर गिरी गाज: B.Ed परीक्षा में 4 छात्र और 1 छात्रा पकड़ी गयी, प्राचार्य ने किया रस्टिकेट

सकलडीहा पीजी कॉलेज में चल रही बीएड सेमेस्टर परीक्षा के दौरान आंतरिक फ्लाइंग स्क्वाड ने 5 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए रंगे हाथ दबोचा। प्राचार्य की इस सख्त कार्रवाई से परीक्षा केंद्र पर अनुचित साधनों का प्रयोग करने वाले छात्रों में हड़कंप मच गया है।

 
 

बीएड की परीक्षा में 5 नकलची धरे गए

आंतरिक चेकिंग टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

सीसीटीवी और सघन चेकिंग से कड़ी निगरानी

नियमानुसार कार्रवाई करते हुए छात्र रस्टिकेट

सकलडीहा पीजी कॉलेज प्रशासन की जीरो टॉलरेंस नीति

चंदौली जिले में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी द्वारा आयोजित स्नातक और स्नातकोत्तर सेमेस्टर परीक्षाओं के क्रम में सोमवार को सकलडीहा पीजी कॉलेज में बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। बीएड (B.Ed) की परीक्षा के दौरान आंतरिक सचल दस्ते ने अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए 5 परीक्षार्थियों को रंगे हाथ पकड़ा। कॉलेज प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से परीक्षा कक्षों में हड़कंप मच गया है।

चेकिंग टीम की नजरों से नहीं बच पाए नकलची
महाविद्यालय के प्राचार्य एवं केंद्राध्यक्ष प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि सकलडीहा पीजी कॉलेज में कई निजी महाविद्यालयों के परीक्षा केंद्र आए हुए हैं। सोमवार को बीएड सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा को शुचितापूर्ण और नकल विहीन संपन्न कराने के लिए आंतरिक चेकिंग टीम लगातार कमरों का निरीक्षण कर रही थी। इसी दौरान टीम ने चार छात्र और एक छात्रा को पर्चियों व अन्य अनुचित साधनों के साथ रंगे हाथ दबोच लिया।

सीसीटीवी और सघन तलाशी के बीच हुई कार्रवाई
परीक्षा केंद्र पर पारदर्शिता बनाए रखने के लिए गेट पर ही सघन तलाशी ली जा रही है। इसके बावजूद कुछ परीक्षार्थी चोरी-छिपे नकल सामग्री ले जाने में सफल रहे, जिन्हें सीसीटीवी कैमरों की निगरानी और चेकिंग टीम ने पकड़ लिया। पकड़े गए सभी 5 परीक्षार्थियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से रस्टिकेट कर दिया गया है।

प्राचार्य की चेतावनी: नियम तोड़ा तो खैर नहीं
इस संबंध में केंद्राध्यक्ष प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि परीक्षा पूर्ण रूप से विश्वविद्यालय की नियमावली और उत्तर प्रदेश शासन के अधिनियमों के अनुसार ही संपन्न कराई जाएगी। यदि कोई भी छात्र भविष्य में परीक्षा की गरिमा का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी और इसकी सूचना शासन व विश्वविद्यालय को भेजी जाएगी। कॉलेज प्रशासन की इस कड़ाई से अन्य नकलची छात्रों के हौसले पस्त नजर आ रहे हैं।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*