चुनावी साक्षरता क्लब के जरिए सकलडीहा पीजी कॉलेज में होंगे कई कार्यक्रम
18 साल पूरा करने वाले वोटर लिस्ट में जुड़वाएं अपना नाम
मतदान जागरूकता के लिए होंगे कई कार्यक्रम
सकलडीहा पीजी कॉलेज में बना है चुनावी साक्षरता क्लब
चंदौली जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2024 स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के तहत महाविद्यालय स्तर पर प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय द्वारा गठित चुनावी साक्षरता क्लब संयोजक डॉक्टर अभय कुमार वर्मा ने इसके संदर्भ में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।
बताया जा रहा है कि डॉक्टर अभय कुमार वर्मा अपनी टीम के साथ भौगोलिक अध्ययन यात्रा पर गए भूगोल प्रभारी डॉक्टर महेंद्र प्रताप सिंह, डॉक्टर सुशील सिंह, डॉक्टर विकास कुमार जायसवाल एवं छात्र-छात्राओं के संयुक्त सहयोग से चकिया तहसील के प्रमुख पर्यटन स्थल देवदारी राजदारी अतिथि विश्राम स्थल पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को मतदाताओं को जागरूक एवं शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया गया तथा मतदाता सूची में 1 जनवरी 2024 तक जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो रही है, उन्हें अवश्य में अपने क्षेत्र के बीएलओ से मिलकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का आह्वान किया गया।
चुनावी साक्षरता संबंधी चर्चा परिचर्चा गोष्ठी में की गई तथा महाविद्यालय द्वारा आयोजित आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा जिनमें महाविद्यालय के शत प्रतिशत छात्रों का नाम मतदाता सूची में उनके संबंधित क्षेत्र में जुड़वाने हेतु प्रेरित किया जाना, एक जागरूकता रैली, निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता, तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा।
गोष्ठी के प्रमुख वक्ता प्रोफेसर एमपी सिंह, डॉ सुशील सिंह डॉक्टर विकास जायसवाल, मुचकुंद राय, सौम्या यादव, निशा सैनी काजल राय अल्पना पांडे त्रिलोकी नाथ आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किये।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*