सकलडीहा पीजी कॉलेज एडमिशन शुरू, 2024-25 सत्र के लिए बदला है नियम
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार होगा एडमिशन
बीए में हो गया है प्रवेश प्रारम्भ
जानिए कैसे करना होगा एडमिशन के लिए अप्लाई
चंदौली जिले के सकलडीहा पी.जी.सकलडीहा में सत्र 2024-25 का प्रवेश प्रारंभ हो गया है। इस सम्बन्ध में कल प्रवेश समिति की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें बी.ए. प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया दिनांक 23 अप्रैल 2024 से शुरू हो गई है।
आपको बता दें कि जो छात्र-छात्रा 12वीं उत्तीर्ण कर लिए हैं वह महाविद्यालय की वेबसाइट https://onlinesakaldihapgcollege.org.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार स्नातक स्तर पर मानविकी संकाय में भूगोल, प्राचीन इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, शारीरिक शिक्षा, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, अर्थशास्त्र, रक्षा अध्ययन एवं भाषा विज्ञान संकाय में हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत में प्रवेश ले सकेंगे। महाविद्यालय में रोवर्स रेंजर्स, खेलकूद की सुविधा, राष्ट्रीय सेवा योजना, सुव्यवस्थित पुस्तकालय है एवम एनसीसी की यूनिट के लिए कार्य चल रहा है।
इस सम्बन्ध में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि सुदूर ग्रामीण अंचल का यह महाविद्यालय गांव के गरीब छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन के लिए उचित माहौल हेतु प्रतिबद्ध है । हर हाल में महाविद्यालय में अनुशासन बनाए रखा जाएगा। महाविद्यालय में योग्य एवं विद्वान विषय विशेषज्ञ प्राध्यापकों द्वारा नियमित कक्षाओं का संचालन किया जाता है। आगे उन्होंने बताया कि जो भी गरीब छात्र-छात्रा जिनके माता-पिता नहीं हैं उनको महाविद्यालय की तरफ से फीस में आर्थिक मदद की जाएगी। जो बच्चे अपने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे। उनको भी आर्थिक सहायता एवं सम्मान दिया जाएगा। नई शिक्षा नीति 2020 की प्रासंगिकता आज दिनांक 24 अप्रैल 2024 को समाजशास्त्र विभाग द्वारा NEP 2020 विषय पर एकल व्याखान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शोध प्रभारी डॉक्टर दयाशंकर सिंह यादव ने कहा कि NEP 2020 छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर लाया है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय जी ने कहा कि छात्रों के उन्नयन हेतु राष्ट्रीय शिक्षा नीति विशेष अवसर उपलब्ध कराती है।
इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉक्टर जितेंद्र यादव डॉ अजय कुमार यादव, डा समीम राईन डॉ यज्ञनाथ पांडे डॉक्टर विजेंद्र सिंह , डा अमन मिश्रा,तथा अत्यधिक संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रही।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*