लो आ गयी कॉलेज के प्राचार्य की सफाई, क्यों किया जा रहा है कॉलेज को बदनाम
सकलडीहा पीजी कालेज में खबरों के बाद सफाई
कुछ शरारती तत्व और अवांछनीय लोगों की हरकत
अभी भी छात्रों को गुमराह कर रहे हैं कुछ लोग
चंदौली जिले के सकलडीहा पीजी कालेज में सोमवार को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदत स्वामी विवेकानंद युवा तकनीकि एवं सशक्तीकरण योजना के तहत टैबलेट वितरण कार्यक्रम कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के सानिध्य में संपन्न कराया जा रहा था। परंतु कुछ शरारती तत्व और अवांछनीय लोगों द्वारा बिना वेरिफिकेशन टैबलेट मांगा जा रहा था। ऐसे में इस प्रयास के विफल होने के बाद कुछ लोगों ने मंगलवार को कॉलेज परिसर में विवाद किया।
कहा जा रहा है कि कतिपय लोग महाविद्यालय गरिमा विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। कुछ लोगों द्वारा छात्र एवं पूर्व छात्र नेताओं को दिगभ्रमित किया जा रहा है और ऐसे अवांछनीय लोगों द्वारा बिना वेरिफिकेशन के एवं आवश्यक फॉर्मेलिटी के उन लाभार्थियोंको टैबलेट दिलवाने का दबाव बनाया जा रहा है, जो कि उस कार्यक्रम में अनुपस्थित थे।
इसके अलावा महाविद्यालय के चतुर्दिक जल भराव की समस्या को मुद्दा बनाते हुए माननीय मंत्री जी का घेराव भी करना चाहते थे। परंतु प्रशासन की मुस्तैदी से उनकी मंशा पर पानी फिर गया। तो ऐसे लोग और कुछ भूतपूर्व छात्र अवांछनीय तरीके से प्राचार्य पर अनावश्यक दबाव बनाने लगे। परंतु प्राचार्य की वार्ता के अनुसार उपस्थित सभी छात्राओं को छात्रों को वितरण संबंधी सावधानियां की बारीकी को बताया गया जिससे सभी छात्र छात्राएं संतुष्ट भी हो गए।
प्राचार्य ने सभी छात्रों का मुंह मीठा भी कराया और हंसी खुशी सभी छात्र अपने गंतव्य को भी चले गए। परंतु कुछ अवांछनीय अभी भी छात्रों को गुमराह कर रहे हैं। अतः इन सारी बातों को संज्ञान में लेकर खबर को चलाने एवं प्रकाशित करने का प्राचार्य ने अनुरोध किया है।
प्राचार्य ने ऐसे अवांछनीय पूर्व छात्र तथा बाहरी छात्रों को सावधान भी किया, और कहा है कि किसी को भी महाविद्यालय के गरिमा एवं अनुशासन से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो महाविद्यालय प्रशासन उनके ऊपर विधिक कार्यवाही करने को बाध्य होगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*