जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सकलडीहा PG कॉलेज सकलडीहा चंदौली की तीन-तीन छात्राओं ने फहराया अपना परचम

इस बात की जानकारी देते हुए प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि महाविद्यालय के तीन-तीन छात्रों का विश्वविद्यालय के मेधा सूची में अपना परचम फहरा महाविद्यालय की गरिमा बढ़ाने का कार्य किया है।
 

सकलडीहा पीजी कॉलेज के छात्राओं का जलवा

टॉपर लिस्ट में बनाया स्थान

राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा प्रमाण पत्र

चंदौली जिले के सकलडीहा पीजी कॉलेज के होनहारों ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा प्रकाशित स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षा परिणाम में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है।  महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा घोषित परीक्षाफल में विश्वविद्यालय स्तर पर इस वर्ष भी प्रकाशित पहले 10 छात्र-छात्राओं की मेधा सूची में एमए भूगोल विषय की कल्पना पांडे ने तीसरा स्थान एवं सौम्य यादव ने पांचवां स्थान प्राप्त किया है। वहीं एमए राजनीति शास्त्र की मेधा सूची में स्नेहा सिंह ने  पांचवां स्थान प्राप्त किया है।

इस बात की जानकारी देते हुए प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि महाविद्यालय के तीन-तीन छात्रों का विश्वविद्यालय के मेधा सूची में अपना परचम फहरा महाविद्यालय की गरिमा बढ़ाने का कार्य किया है। यह उनके लगन एवं कड़ी मेहनत का ही परिणाम है।

Sakaldiha PG college

प्राचार्य ने संबंधित विषय के प्राध्यापकों को भी बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया है तथा घोषणा की कि महाविद्यालय अपने ऐसे होनहार छात्र-छात्राओं के लिए पठन-पाठन से संबंधित हर संभव मदद करता रहेगा। आकांक्षी जिला जनपद चंदौली का प्रतिष्ठित महाविद्यालय ग्रामीण अंचल के होनहार छात्र -छात्राओं  के पठन-पाठन हेतु भौतिक संसाधनों विपन्नता के बावजूद अपने योग्य  कर्मठ एवं कुशल प्राध्यापकों के  सेवा सहयोग  के बल पर देश प्रदेश के  योग्य एवं होनहार कार्णधारों  के नव निर्माण के लिए सदैव संकल्पित है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के उपप्राचार्य प्रोफेसर पीके सिंह, प्रोफेसर समीम, प्रोफेसर महेंद्र प्रताप सिंह, प्रोफेसर उदय शंकर झा, प्रोफेसर इंद्रदेव सिंह, प्रोफेसर दया निधि सिंह यादव, डॉक्टर संदीप सिंह, पवन कुमार ओझा, डॉ सुशील सिंह, डॉक्टर अभय कुमार वर्मा आदि समस्त प्राध्यापक एवं महाविद्यालय ने चयनित छात्राओं का उत्साहवर्धन किया  तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ उनके परिजनों से छात्राओं की ज्ञानार्जन का उचित माहौल प्रदान करने एवं आगे पढ़ाने के लिए प्रेरित करते हुए  हार्दिक बधाई भी दी। साथ ही साथ आशा व्यक्त किया कि विश्वविद्यालय में आगामी दीक्षांत समारोह में भारत की राष्ट्रपति माननीया श्रीमती द्रोपदी मुर्मू जी एवं कुलपति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा अपना प्रमाण पत्र प्राप्त कर गौरवान्वित महसूस करेंगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*