जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सकलडीहा पुलिस का एक्शन: बवाल करने वाले 10 अभियुक्त गिरफ्तार, अपराधियों पर कार्रवाई से हड़कंप

चंदौली के सकलडीहा थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से पुलिस ने 10 अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई इस गिरफ्तारी से अराजक तत्वों में खलबली मची है।

 
 

एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर कार्रवाई

विभिन्न गांवों से 10 अभियुक्त गिरफ्तार

धारा 170 बीएनएसएस (BNSS) के तहत कार्रवाई

सकलडीहा पुलिस टीम की बड़ी सफलता

क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता

चंदौली जिले में  अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सकलडीहा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार, क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए कुल 10 अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की है। यह कार्रवाई आगामी त्योहारों और क्षेत्र में व्याप्त सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चला अभियान
अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चन्द्रशेखर (IPS) और क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा दिलीप श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ विभिन्न गांवों में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने शांति व्यवस्था में खलल डालने की आशंका वाले 10 व्यक्तियों को धारा 170 बीएनएसएस (BNSS) के तहत गिरफ्तार किया। पुलिस की इस मुस्तैदी से इलाके के अराजक तत्वों में भय का माहौल है।

इन गांवों से हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में सकलडीहा ग्राम के गोविन्द राय, सुजीत राय और भोला राय शामिल हैं। वहीं ग्राम बरठी से राजेश राय, पवन राय और साहिल को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इसके अतिरिक्त पदुमनाथपुर से अभिषेक उर्फ मुलायम खरवार और शिवकुमार, ग्राम शिवगढ़ से विकास यादव तथा तेनुवट से दीनबन्धु यादव के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि समाज में अशांति फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

सकलडीहा पुलिस टीम की सक्रियता
इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव के साथ उपनिरीक्षक राणा प्रताप यादव, उपनिरीक्षक जगदीश कुमार यादव, हेड कांस्टेबल सतीश कुमार और कांस्टेबल सौरभ पटेल, रणविजय तथा प्रश्विन कुमार दूबे प्रमुख रूप से शामिल रहे। पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल थाने को दें।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*