जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

न्यायालय के निर्देश पर सकलडीहा पुलिस ने 4 वारंटीयों को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिए गए निर्देश पर सकलडीहा कोतवाली प्रभारी विनोद मिश्रा ने चार वार्ंटियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
 
सकलडीहा पुलिस ने 4 वारंटीयों को किया गिरफ्तार
 

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिए गए निर्देश पर सकलडीहा कोतवाली प्रभारी विनोद मिश्रा ने चार वार्ंटियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए लगातार वार्ंटियों पर कार्यवाही के निर्देश पर सकलडीहा कोतवाली प्रभारी विनोद मिश्रा ने राजेश सैनी पुत्र पारस सैनी निवासी ताजपुर। श्रवण कुशवाहा पुत्र राम चंद्र निवासी दिनदासपुर। शमशेर पुत्र रामचंद्र निवासी दिनदासपुर तथा राजकुमार पुत्र रामचंद्र निवासी दिनदासपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


आप को बता दें कि चारों अभियुक्तों पर न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था। वार्ंटियों की गिरफ्तारी के बाद अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। 


इस दौरान गिरफ्तार करने वाली में पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक महफूज अहमद, हेड कांस्टेबल दिनेश प्रसाद सिंह, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल अभिषेक यादव और कांस्टेबल संदीप कुमार शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*