सकलडीहा पुलिस टीम व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई, 6 लाख की अवैध शराब बरामद, दो तस्कर भी गिरफ्तार

सकलडीहा पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त छापेमारी
पिकप वाहन में लादकर शराब जा रही थी बिहार
728 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब की बरामदगी
हरियाणा से लाई गई थी अवैध शराब
चंदौली जिले के सकलडीहा थाना क्षेत्र में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध अंग्रेजी शराब की भारी खेप के साथ दो अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शराब तस्कर हरियाणा से शराब लाकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचने की फिराक में थे।

आपको बता दें कि चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अवैध शराब की तस्करी व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के कुशल पर्वेक्षण प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा हरिनारायण पटेल व प्रभारी निरीक्षक आबकारी दीपक ओझा के कुशल नेतृत्व में आज सकलडीहा पुलिस टीम ने 728 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब को पकड़ा है।

बताया जा रहा है कि पिकप वाहन में शराब तस्कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लेकर आवाजापुर शहीदगांव की तरफ से डेढावल होते हुए बिहार राज्य की ओर जाने की सूचना पर तत्परता दिखाते हुए स्थानीय पुलिस व आबकारी टीम द्वारा चौकी डेढावल से कमालपुर जाने वाले रोड पर डेढावल के पास से दो अभियुक्तों को एक वाहन पिकप योद्धा के साथ पकड़ा गया। इस पर रजिस्ट्रेशन नंबर BR 01 GL 2389 दर्ज था। इस पर 72 पेटी ROYAL STAG BARREL SELECT की कुल 864 बोतल में 648 लीटर शराब के साथ बीयर TUBORG STRONG के कुल 160 केन जिसमें 80 लीटर बीयर थी। इसी के साथ कुल 728 लीटर अवैध शराब के साथ दोनों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार शराब की कुल अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या -48/2025 धारा 60/63 उप्र आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह शराब हम लोग फरीदाबाद हरियाणा से दुकानों से खरीदकर शराब को बिहार राज्य में ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचते हैं। इससे जो लाभ मिलता है, वह आपस में बांट लेते हैं। जिससे हम लोग अपना जीवन-यापन करते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों में दोनों बिहार के रहने वाले हैं। संजीत कुमार प्रसाद पुत्र शत्रुधन प्रसाद और पप्पू कुमार पुत्र स्व. सभाराय नाम के दोनों तस्कर ग्राम मिल्की दिघवारा थाना दिघवारा जिला छपरा बिहार के रहने वाले हैं।
इस दौरान गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल, उपनिरीक्षक जनक सिंह के साथ हेडकांस्टेबव मुकेश कुमार, अवधेश कुमार, अभिषेक सिंह, रोहित कुमार गौड़ के अलावा आबकारी टीम में प्रभारी आबकारी निरीक्षक दीपक ओझा और कांस्टेबल शैलेष कुमार व इमरान मसूद भी शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*