सकलडीहा पुलिस ने NBW के वारण्टी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
चंदौली जिले के सकलडीहा पुलिस द्वारा 1 वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय द्वारा NBW का वारण्ट जारी किया गया था ।
चंदौली जिले के सकलडीहा पुलिस द्वारा 1 वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय द्वारा NBW का वारण्ट जारी किया गया था ।
बताते चले कि डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चंदौली द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु वांछित व वारण्टीयों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा के नेतृत्व में मा० न्यायालय से जारी NBW के वारण्टी अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि अनिल सिंह पुत्र भुन्दर सिंह उर्फ भुल्लन उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम डेढ़गांवा थाना सकलडीहा को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय द्वारा NBW का वारण्ट जारी किया गया था ।
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में संजय कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा, उप निरीक्षक सुरेश प्रकाश सिंह सम्मलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*